Ad

Tag: Modi Opened His Arsenal in Calcutta

केंद्र सरकार के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर भाजपाई

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े नरेन्द्र भाई मोदी का कमाल ओये लगातार दुसरे दिन भाषण की हैट्रिक बना कर कर दिया कांग्रेसियों के साथ वाम पंथियों को भी बेहाल||फिक्की और थिंक इंडिया के भेषणों के बाद ये लोग कहते फिरते थे के मोदी ने तो केवल महिलाओं के विषय में हीबोलने का दिखावा किया |अब देखा कोलकत्ता में सबको ढह ढेरी कर दिया|कांग्रेस+कांग्रेस के पी एम् और कांग्रेस के होने वाले पी एम् बोले तो सभी अगले पिछले पी एम् की पोल खोल करके रख दी|अब देखो ये कांग्रेसी मोबाईल देते हैं तो चार्जर[बिजली] नहीं देते+ अपने खुद के पी एम् को नेता नहीं मानते+कारखाने बनाते हैं तो बिजली नही बनाते +खुद को सर्व शक्तिशाली कहते हैं और सी डब्लू जी जैसे बड़े बड़े घोटाले करते फिर रहे हैं+गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेद भाव बरता जा रहा है+ विकास के नाम पर खेती को तबाह किया जा रहा है+ लोग भूखे मर रहे हैं और अनाज गौदामों में सड रहा है+ भूखों को देने के बजाय शराब व्यवसाईयों को मात्र ६५ पैसे किलों में दिया जा रहा है+सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है+ गुजरात को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही कपास निर्यात पर रोक लगा दी गई+बिजली के लिए कोयला नहीं दिया जा रहा+ विदेश नीति फ़ैल हो रहे है|ऐसा नहीं की सिर्फ केंद्र सरकार और वाम पंथियों की आलोचना ही की हो उन्होंने गुजरात में विकास के सफल मोदी माडल को भी प्रस्तुत किया|सांसद चन्दन मित्रा ने भी ऐसा बढिया एरेंजमेंट किया था के सभी मोदी के दीवाने हुए जा रहे थे|

केंद्र सरकर के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है

केंद्र सरकर के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है

झल्ला

हाँ सेठ जी बात तो आप ठीक ही कह रहे हो|दरअसल कांग्रेसी बड़बोलों ने ही मोदी को उकसाया शायद इसीलिए आपजी के मोदी ने केंद्र सरकार के विरुद्ध भ्रष्टाचार के साथ साथ कुशासन का फ्रंट भी खोल दिया है|मोदी का यह कहना के केंद्र सरकार अपनी विश्वसनीयता +इकबाल खो चुकी है|कुशासन की हद हो चुकी है और यह नमो मन्त्र लोगों को ज्यादा भा रहा है |वैसे पी एम् ओ ने मोदी आरोपों को मोदी के भाषण खत्म होते ही नकार दिया लेकिन यह बात तो तय हो गई है के अब पी एम् ओ भी नरेन्द्र मोदी तो महत्त्व देने लगा है|मोदी को सीरियसली लेने लगा है|