Ad

Tag: MujaffarnagarCrime

नक़ल माफिआ गैंग के १७ सदस्यों को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] नक़ल माफिआ गैंग के १७ सदस्यों को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा |उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में खुले आम सामूहिक नकल करवाने वाल गैंग के १७ सदस्यों को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है|
|स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा पकड़े गए इस गैंग में परीक्षा केंद्र के सुपरिंडेंट योगेंदर पाल भी शामिल हैं| शनिवार को १२वीं कक्षा का फिजिक्स का पेपर था
इस दौरान रेड डाल कर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा सेंटर से प्रश्नों के उत्तर +पिस्टल+मोबाइल बरामद किये

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक साधु का शव छत से लटकता बरामद

[मुजफ्फरनगर]यूपी के मुजफ्फरनगर में एक साधु का शव छत से लटकता बरामद
उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगों के लिए कुख्यात मुजफ्फरनगर में एक साधु का शव बरामद हुआ है
पुलिस द्वारा माना जा रहा है के 52 वर्षीय साधु ने शुक्रवार को धनडेड़ा गांव के ककरौली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
मृतक का नाम प्रकाशानंद गिरि बताया जा रहा है|
श्री गिरि के आत्महत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

देवर ने बलात्कार किया और इमाम खाविंद ने पीड़िता को दे दिया तलाक

[मुजफ्फरनगर,यूपी] देवर ने बलात्कार किया और इमाम खाविंद ने पीड़िता को दे दिया तलाक
दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम के भाई ने मुजफ्फरनगर के धानदेड़ा गांव में अपनी भाभी से कथित तौर पर बलात्कार किया। बाद में महिला के पति ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया।
रविवार को घटे इस अपराध में महिला ने आरोपी का विरोध किया तो ससुराल में ही उसे पीटा गया और उसका बलात्कार किया गया।
पीड़िता का इमाम पति घर पर नहीं था।
पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
घटना के बाद इमाम ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया।
उनका निकाह पिछले वर्ष ही हुआ था।

मुजफ्फरनगर में नकली मुद्रा छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] यूपी में नकली मुद्रा छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़| १.६३ लाख नकली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार |स्थानीय पोलिस के अनुसार इनके कब्जे से प्रिंटिंग मशीन +कार+ मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं | अपराधियों के अनुसार नकली नोटों की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खपाई जाती है

२५ लाख की स्मगल्ड शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार

[मुजफ्फरनगर,यूपी ]तस्करी की शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार|
मुजफ्फर नगर पुलिस ने तस्करी की जा रही शराब के 530 डिब्बों को शामली जिले से जब्त किया है। इसकी कीमत 25 लाख रूपए है।
हरियाणा की ओर से शराब तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है|एक आध केस में पोलिस को सफलता मिल जाती है मगर तस्कर के भाग जाने से यह सफलता भी अधूरी रह जाती है
ट्रक जिसमें तस्करी की जा रही शराब थी उसे तितोली नाके पर रोका गया था । इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और शराब के 530 डिब्बों को जब्त किया ।
स्थनीय पोलिस के अनुसार ट्रक का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था

यूपी के मुजफ्फरनगर में फिरौती के लिए मुस्लिम व्यापारी पर हमला

[मुजफ्फरनगर,यूपी]यूपी के मुजफ्फरनगर में फिरौती के लिए अल्पसंख्यक लोहा कारोबारी पर हमला
उत्तर प्रदेश के खालापर इलाके के रहने वाले लोहा कारोबारी नौशाद इलाही के फिरौती की रकम नहीं देने पर तीन लोगों ने उनपर कथित रूप से हमला किया।
खालापर पुलिस थाना के थाना प्रभारी चमन सिंह चावड़ा के अनुसार कारोबारी नौशाद इलाही ने कल पप्पू और उसके दो साथियों के विरुद्ध हमला करने की शिकायत दर्ज कराई |
आरोप है के आरोपियों ने व्यवसाई से 20 लाख रूपये फिरौती की रकम मांगी थी,
जिसके भुगतान से मना करने पर इलाही पर हमला किया गया ।
तीनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं