Ad

Tag: National Institute of Fashion TechnologyDelhi

९० हजार पोस्टमेन और पोस्ट वीमेन नई ड्रेस में आएंगे द्वार

[नई दिल्ली] ९० हजार पोस्टमेन और पोस्ट वीमेन नई ड्रेस में आएंगे द्वार
घर पर अगर डाकिया नई ड्रेस में दिखाई दे तो हैरान ना हो क्योंकि सरकार ने आज से उनके लिए नई ड्रेस लांच कर दी है| डाक विभाग द्वारा आज [महिला एवं पुरुष ]नेशनल इंस्टीटूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी के सहयोग से पोस्टमैन के लिए नई ड्रेस लांच की है | खादी एवं ग्रामीण उद्योग कमीशन (KVIC) द्वारा यह ड्रेस मुहैय्या करवाई जाएगी |सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा ड्रेस अलाउंस के लिए रु ५००० स्वीकृत किये|
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा ९०००० पोस्टमेन /पोस्टवोमेंन आदि के लिए इस नई ड्रेस को लांच किया गया है |