Ad

Tag: NobelPeaceAward

बाल श्रम के खिलाफ जेहाद छेड़ने वाले भारतीय कैलाश सत्यार्थी+पाकिस्तान की मलाला को नोबल शांति पुरस्कार

भारत में बाल श्रम के खिलाफ जेहाद छेड़ने वाले भारतीय कैलाश सत्यार्थी+पाकिस्तान की मलाला को नोबल शांति पुरस्कार
राष्ट्रपति +पी एम +गृह मंत्री ने बधाई दी|श्री कैलाश के साथ पाकिस्तान की सुश्री मलाला यूसुफजई को भी शांति नोबेल पुरूस्कार घोषित किया गया है| पी एम ने इन दोनों समाजसेवियों को बधाई दी है |श्री कैलाश सत्यार्थी ने तीस वर्ष पूर्व अपनी नौकरी छोड़ कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया |बच्चों की तस्करी रोकने और बच्चो के अधिकारों की हिमायत करने पर उनकी सराहना की जा रही है |भारत के नागरिक समाज के योगदान को वैश्विक स्तर पर मान्यता दी गई है|पाकिस्तान की मलाल युसूफजई ने पाकिस्तान में दृढ़ता और साहस से कट्टर पंथियों के विरुद्ध जा कर कन्यायों की शिक्षा के लिए आवाज उठाई |मलाला को कट्टर पंथियों ने मारने का भी प्रयास किया |
[१]राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश से बाल श्रम समाप्त करने के लिए श्री कैलाश सत्यार्थी को नोबल शांति पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने कहा ‘‘इस पुरस्कार को बाल श्रम जैसी जटिल सामाजिक समस्याओं के समाधान में भारत के नागरिक समाज के योगदान को और देश से बाल श्रम के सभी रूपों को समाप्त करने में सरकार के साथ सहयोग की उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में देखा जाना चाहिए’’।
[२]प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कैलाश सत्यार्थी को बधाई
देते हुए कहा “श्री कैलाश सत्यार्थी को नोबल शांति पुरस्कार मिलने पर बधाई। पूरे देश को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर गर्व है। श्री कैलाश सत्यार्थी ने अपना जीवन ऐसे कार्य में लगाया जिसका समूची मानवता के लिए बेहद महत्व है। मैं उनके इन प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की सुश्री मलाला युसुफज़ई को भी नोबल शान्ति पुरस्कार मिलने पर बधाई दी।
[३]प्रधानमंत्री ने कहा “मलाला युसुफज़ई का जीवन दृढ़ता और साहस से भरा है।मैं उन्हें नोबल शान्ति पुरस्कार मिलने पर बधाई देता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश सत्‍यार्थी + मलाला युसुफज़ई को बधाई सन्देश में कहा बाल श्रम और बच्‍चों की तस्‍करी के खिलाफ शुरु किए गए आंदोलन के लिए नोबल शांति पुरस्‍कार प्राप्‍त करने पर श्री कैलाश सत्‍यार्थी को बधाई | गृह मंत्री ने कहा कि श्री कैलाश सत्‍यार्थी बच्‍चों के अधिकारों के हिमायती हैं जिनके कार्य को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता मिली है।
श्री राजनाथ सिंह ने श्री सत्‍यार्थी के साथ सुश्री मलाला को नोबल शांति पुरस्‍कार मिलने पर उन्‍हें भी बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा कि सुश्री मलाला के पाकिस्‍तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए साहसिक संघर्ष ने दक्षिण एशिया में अनेक लोगों को प्रेरणा दी है।