Ad

Tag: NoidaTrafficPolice

डीटीसी बस की चपेट में आकर दसवीं कक्षा के परीक्षार्थी की मौत

नोएडा [उ प्र]डीटीसी बस की चपेट में आकर दसवीं कक्षा के परीक्षार्थी की मौत| बस की तलाश जारी
थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत हरौला गांव निवासी प्रांजुल (17) आज सुबह मोटरसाइकिल से दसवीं की परीक्षा देने जा रहा था। रास्ते में रजनीगंधा चौराहे के पास डीटीसी बस से टकरा कर प्रांजुल सड़क पर गिर गया
मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार बस चालक की तलाश की जा रही है।

ऑटो रिक्शा+बाइकर्स के आतंक से नॉएडा का ट्रैफिक चरमरा रहा है

traffic hazard[नोएडा,ऍनसीआर ,यूपी]ऑटो रिक्शा और बाइकर्स के आतंक से जूझने में असमर्थ ट्रैफिक कंट्रोलर्स के चलते नॉएडा का ट्रैफिक चरमरा रहा है ||सडकों के किनारे, ठेलों+बिडिंग मेटेरियल+वाहनों के अतिक्रमण के आलावा ट्रैफिक सिग्नल्स की खराबी से लगभग रोजाना ही मात्र पांच मिनट की ड्राइव के लिए भी आधा घंटा बर्बाद हो रहा है |स्पाइस माल+सेक्टर ६२ से ६५ और सेक्टर १०-,१२,६६ में व्यवस्था चरमरा रही है| सेक्टर ६२ के ममूरा चौक से लेकर सेक्टर ६५ से मात्र तीन कट की दूरी तय करने में चारसे पांच बार गाडी को जाम के कारण बंद करना पड़ता है|Traffic Hazard In Noida
ममूरा चौक पर तैनात ट्रैफिक कर्मी हाथों में सूआं नुमा हथियार लेकर धमकाते तो दीखते हैं लेकिन ऑटो रिक्शा और बाइकर्स के आतंक के सामने बौने ही साबित हो रहे हैं| अनेकों बार ट्रैफिक सिग्नल के काम करने के बावजूद चौराहे पर खड़ा वर्दीधारी ट्रैफिक को कंट्रोल करने लगते हैं|एक साइड के वाहनों की बीच सड़क में होने के बावजूद दूसरी साइड को जाने का सिग्नल दे दिया जाता है |जिसके फल स्वरुप बीच सड़क में एक दूसरे पर खीज उतरना आम बात हो चली है