Ad

Tag: OSCAR FERNANDEZ

आस्कर फर्नांडिस ने एनएच-37 पर 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया :ग्वालपाडा से गुवाहाटी की दिशा मेंयातायात सुगम हुआ

श्री आस्कर फर्नांडिस ने एनएच-37 पर 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया इससे ग्वालपाडा से गुवाहाटी की दिशा में यातायात सुगम हो सकेगा|
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री आस्कर फर्नाडिस ने बीते दिन गुवाहाटी में वीआइपी चौक के निकट एनएच-37 पर हाल ही में बनाया गया 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया। यह फ्लाई ओवर वीआईपी चौक के निकट लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास- स्वतंत्र प्रभार) श्री पबन सिंह घाटोवार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री सर्वे सत्यनारायण, असम सरकार के लोक निर्माण विभाग की मंत्री श्रीमती अजंता निओग, स्थानीय विधायक श्री हेमंत तालुकदार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव श्री विजय छिब्बर और असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जितेश खोसला भी मौजूद थे।
यह फ्लाई ओवर चालू होने से हवाई अड्डा जंक्शन पर गाड़ियों की भीड़ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जंक्शन से जालुकबाडी तक समूचा राजमार्ग 4 लेन का बनाया गया है। इसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कराया है जिसमें गुवाहाटी विश्वविद्यालय तक 2.5 किमी का बाइपास भी शामिल है। इसके अंतिम चरण में धारापुर (एनएच 37 का 140.00 किमी)से जालुकबाडी (एनएच 37 का 146.300 किमी) का कार्य भी तेजी पकड़ रहा है और मार्च 2014 तक यह पूरा होने की आशा है। इससे राज्य के सड़क संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।
[२]इस फलाई ओवर के लोकार्पण के अलावा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री आस्कर फर्नांडिस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी की।

समीक्षा बैठक के दौरान अनेक निर्णय लिए। इनमें धुबरी के रास्ते श्रीरामपुर और फुलबारी को जोड़ने वाले नवघोषित एनएच-127 बी के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कराना, ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल निर्माण, नुमालीगढ़-जोरहाट-डेमोव-डिब्रूगढ़ के बीच एनएच-37 को चौड़ा करके चार लेन का बनाना, ईटानगर को नौगांव से चार लेन के मार्ग से जोड़ने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कराना शामिल हैं। एनएच-39 पर नगालैंड और मणिपुर में भीड़-भाड़ और अन्य बाधाओं से बचने के लिए एनएच-39 पर नगालैंड में दीमापुर और मणिपुर में माराम के निकट वैकल्पिक/अतिरिक्त राजमार्ग का निर्माण कराने के अध्ययन का भी निर्णय लिया गया।
एनएच-44 के अगरतला-सबरूम खंड पर 130 किमी मार्ग को 2 लेने के मानक मार्ग के रूप में विकसित करने का फैसला भी किया गया। मेघालय में डावकी में नए पुल के निर्माण के लंबित काम को पूरा करने, बागराकोट-निम्बोंग-लोलेगांव-अलगारा-रेहनोक-पकयोंग-रानीपुल-गंगतोक के रास्ते गंगतोक तक वैकल्पिक राजमार्ग बनाने का फैसला भी किया गया।
[३]

श्री विजय छिब्बर ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर की सड़क परियोजनाओ की समीक्षा की

सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्रालय में सचिव श्री विजय छिब्बर ने 1 अगस्त, 2013 को गुवाहाटी में हुई बैठक में पूर्वोत्तर की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे जिनमें राज्य के लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शामिल हैं। यह बैठक क्षेत्र में विशेष रूप से सड़क परियोजनाओं में सुधार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप बुलाई गई थी
इस कार्यक्रम के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अरुणाचल सहित 6,418 किमी सड़कों पर 33,688 करोड़ रुपये खर्च होने के अनुमान है। यह कार्य राज्य लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कर रहे हैं। यह परियोजना जून 2016 तक पूरी करने का लक्ष्य है। चरण ख परिकल्पना के दौर में है। अब तक 1,180 किमी सड़क बन चुकी है। 2013-14 के दौरान कुल 2,000 किमी का काम सौंपा जा चुका है तथा 550 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य है।

गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्तों की सहायतार्थ छह जीवन रक्षक एंबुलेंस लगाई

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ करके दुर्घटनाग्रस्तों की सहायतार्थ छह जीवन रक्षक एंबुलेंस लगाई गई|
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत मुफ्त इलाज कराने संबंधी प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत की। इस अवसर पर, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री श्री भूपिन्‍दर सिंह हुड्डा, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर तुषार ए चौधरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍य मंत्री श्री सर्वे सथ्‍यानारायण उपस्थित थे ।
श्री फर्नांडिस ने हादसे में घायल लोगों को तत्‍काल नजदीक के अस्‍पताल ले जाने के लिए छह नई उन्‍नत जीवन रक्षक एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा उपलब्‍ध कराई गई हैं। श्री फर्नांडिस ने गंभीर हादसों की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए राष्‍ट्रीय ऑटोमेटिव परीक्षण अनुसंधान और विकास अवसंरचना परियोजना (एनएटीआरआईपी) द्वारा तैनात किए गए एक जांच वाहन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर श्री फर्नां‍डिस ने राष्‍ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग द्वारा विकसित राष्‍ट्रीय एंबुलेंस कोड जारी किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इन प्रयासों से देश में सड़क के सुरक्षा परिदृश्‍य में महत्‍वपूर्ण बदलाव होगा।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि, मीडिया, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, नेहरू युवक केंद्र आदि से अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।