Ad

Tag: Parliamentarian Ravishanker prasad

रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये

[नई दिल्ली]रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी रवि शंकर प्रसाद ने कल विशिष्‍ट विजेताओं को ‘डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार’ प्रदान किये।
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजिटल इंडिया द्वारा पुरस्‍कारों का पहला संस्‍करण आयोजित किया।
उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को प्‍लेटिनम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है।
वहीं, गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के ई-परमिट और पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार जीतने में सफल रहे हैं।
ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी में भारत के महापंजीयक कार्यालय ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीतने में सफल रहा है, जबकि राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने रजत पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।
सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए माईगव (MyGov) ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार हासिल किया है, जबकि रजत पुरस्‍कार कोयंबटूर शहर नगर निगम को प्राप्‍त हुआ है।
ज्‍यूरी च्वाइस सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को हासिल हुई।
स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सूरत नगर निगम ने जीता। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम और वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान ट्रैकिंग सिस्टम – मदुरै निगम को क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार हासिल हुये हैं।
सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को हासिल हुआ। मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीता, जबकि रजत पुरस्‍कार विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को प्राप्‍त हुआ।
पी. पी. चौधरी द्वारा एक व्‍यापक सरकारी सेवा पोर्टल भी लांच किया गया।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री पी. पी. चौधरी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव श्रीमती अरुणा सुंदरराजन, मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार आर. चिदंबरम, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव श्री अजय कुमार, एनआईसी की डीजी श्रीमती नीता वर्मा; श्रीमती अल्‍का मिश्रा, एसटीडी और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं एनआईसी के वरिष्‍ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हसाडा रूपया डॉलर के मुकाबिले लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है|ओये रूपया साठा पर करके अब सठियाने की सीमा तक पहुँचने को है | हसाड़े राज्य सभा में नेताऔर वरिष्ठ वकील रवि शंकर प्रसाद जी ने तो इस पर व्यंग भी कर दिया है उन्होंने फरमाया है कि 2004 में जब केंद्र में यूपीए सरकार आई थी तब रुपये की कीमत लगभग राहुल गांधी की उम्र यानी 43 के करीब थी जो अब सोनिया गांधी की उम्र यानी 63 के निकट पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था का यही हाल रहा तो आशंका है कि यह कीमत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उम्र यानी 80 के करीब पहुंच जाएगी।

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

झल्ला

ओ मेरे भोले नादान शाह जी ये व्यंग करना तो हम जैसे वैले [खाली] लोगों का काम है |इसीलिए रुपया डॉ मन मोहन सिंह की उम्र पार करके लाल कृषण आडवानी की उम्र तक पहुँच जाए इस पहले इन नेताओं को हमारा काम करने के बजाय अपना काम करें और रुपये के लुडकन को रोकने के लिए दिखाई देने वाले विपक्षी प्रयास करें |