Ad

Tag: PloiticalCrisisInUttrakhand

उत्तराखंड के असंतुष्ट कांग्रेसियों ने “रावत” सरकार का तख्ता पलट अभियान शुरू किया

[देहरादून,यूके] उत्तराखंड के असंतुष्ट कांग्रेसियों ने “रावत” सरकार का तख्ता पलट अभियान शुरू किया
मुख्य मंत्री हरीश रावत का तख्ता पलट अभियान शुरू हो गया है इसे उत्तराखंड में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है
सत्ताधारी कांग्रेस के 36 में से नौ विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है ।
सत्तर-सदस्यीय राज्य विधानसभा में उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कृषि मंत्री हरक सिंह रावत सात अन्य कांग्रेस सदस्यों ने विपक्षी भाजपा के साथ सुर में सुर मिलाया और बजट पारित कराने के लिये मत विभाजन की मांग करते हुए सदन में धरने पर बैठ गये।
हालांकि, अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सदस्यों की मत विभाजन की मांग को अस्वीकार कर दिया और ध्वनिमत से बजट के पारित होने की घोषणा करते हुए सदन की कार्यवाही 28 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी।इसी बीच भाजपा के विधायक गणेश जोशी को घोड़े शक्तिमान को पीटने के आरोप में जेल भेज दिया गया है|भाजपा ने आरोप लगाया है के सदन में मतविभाजन को प्रभावित करने के लिए ही गणेश जोशी को जेल भेजा गया है |
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और हरक सिंह रावत ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरीश रावत सरकार के अल्पमत में आने की जानकारी देंगे।प्राप्त सूचना के अनुसार आज रात कुछ असंतुष्ट विधायक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भी रवाना हो सकते हैं|