Ad

Tag: Police Commemoration Day Parade

पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर ,शहीद हुए पुलि‍स वालों को ,आज पुलि‍स स्‍मारक पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई

[नई दिल्ली] पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर शहीद हुए पुलि‍स वालों को आज भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई
पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में पुलि‍स का स्‍मृति‍ दि‍वस मनाया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस भावुक आयोजन में भाग लि‍या और शहीद हुए पुलि‍स वालों को श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी+गृह मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह+ वि‍त्‍त मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीना+ केंद्रीय मंत्रि‍मंडल के सचि‍व, गृह सचि‍व, प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा सचि‍व, खुफि‍या ब्‍यूरो के नि‍देशक तथा वि‍भि‍न्‍न पुलि‍स तथा अर्धसैनि‍क बलों के प्रमुख दि‍ल्‍ली के पुलि‍स कमि‍श्‍नर के साथ उपस्‍थि‍त थे।

Police Commemoration Day

Police Commemoration Day


‘ वतन की राह पर वतन के नौ जवान शहीद हों ‘ की धुन पर धीमी गति‍से मार्च करते हुए पुलि‍स वाले शहीद पुस्‍ति‍का स्‍मारक तक लाए। नि‍देशक, खुफि‍या ब्‍यूरो ने 579 शहीदों के नाम पढ़े जि‍न्‍होंने 01 अक्‍टूबर, 2012 से 31 अगस्‍त, 2013 के बीच देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्‍योछावर कि‍ए। जि‍स समय गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों ने शहीदों को सम्‍मान देते हुए माल्‍यार्पण कि‍या, उस समय बैंड द्वारा ‘हथरोई’ धुन बजायी जा रही थी। ‘सलामी शस्‍त्र’ दि‍या गया, तुरही बजाई गई और सभी बलों ने अपने झंडे अर्धनत कि‍ए। दो मि‍नट का मौन रखने के बाद बैंड पर ‘अबाइड वि‍थ मी’ की धुन बजाया गया। ‘सलामी शस्‍त्र’ के अंति‍म पल पर बलों ने अपने झंडे पूर्ण मस्‍तूल पर लहराए और बैंड ने ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ की धुन बजाया जि‍सके साथ ही आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying wreath at the Police Memorial, on the occasion of the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013.
[२]The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde, the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the Minister of State for Home, Shri R.P.N. Singh, the Minister of State for Finance, Shri Namo Narain Meena and other dignitaries, at the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013