Ad

Tag: Shri Manish Tewari

नरेंदर मोदी पी एम् बने तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण होगा:डॉ मन मोहन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस

डॉ मनमोहन सिंह ने वर्त्तमान प्रधानमंत्री कार्यकाल की सम्भवत अंतिम प्रेस वार्ता में जहाँ तीसरी बार पी एम् पद की रेस से सवयम को अलग किया तो वही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कटु आलोचक नरेंदर मोदी की पी एम् की दौड़ में कांटे बोते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण [ DISASTROUS ]होगा|
डॉ मनमोहन सिंह ने पिछले तीन साल के कार्यकाल के अपने पहले प्रेस मीट में कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार नहीं संभालेंगे| उन्होंने श्रीमति सोनिया गांधी को उद्धत करते हुए बताया कि समय आने पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।पत्रकारों के प्रश्नो का उत्तर देते हुए डॉ सिंह ने भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि वह (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण [DISASTROUS ] सिद्ध होगा।
प्रधानमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद मैं प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी नए प्रधानमंत्री को सौंप दूंगा… मुझे उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए से ही चुना जायेगा प्रेस कांफ्रेंस का सञ्चालन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने किया
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing a press conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari is also seen.

उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की पहचान बताया

उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्घाटन किया और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की पहचान बताया उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून के चारों कोनों में भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता हमारी लोकतांत्रिक पहचान को परिभाषित करती है
भारत के उपराष्‍ट्रपति ने कहा है कि भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अपनी कमजोरियों के बावजूद यह कार्यप्रणाली+ शक्ति+ संवैधानिक और लोकतांत्रिक राज्‍य संरचना की दृष्टि से एक शानदार मिसाल है। अन्‍य उदार लोकतांत्रिक देशों की भांति हमारी कार्यप्रणाली भी कार्यपालिका+ विधायिका और न्‍यायपालिका के बीच अधिकारों के विभाजन और प्रेस एवं मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर आधारित है।
राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद द्वारा आयोजित समारोह में ‘प्रेस की स्‍वतंत्रता और उसकी जिम्‍मेदारियां’ विषय पर उद्घाटन व्‍याख्‍यान देते हुए उन्‍होंने कहा कि कानून के चारों कोनों के भीतर अंतर्निहित भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का सिद्धांत हमारी लोकतांत्रिक पहचान को परिभाषित करता है। इन दोनों की गारंटी हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के रूप में दी गई है।
उन्‍होंने कहा कि मेरे विचार में प्रेस के लिए दो बातें महत्‍वपूर्ण हैं। प्रथम, प्रेस की आजादी के साथ युक्ति संगत विश्‍वास के साथ नीतिपरक आचरण और हमारे संस्‍थानों को सुदृढ़ करने वाले मूल्‍यों और प्राथमिकताओं का प्रकाशन जुड़ा हुआ है। दूसरे, माता-पिता और शिक्षकों के अलावा प्रेस का भी यह दायित्‍व है कि वह युवाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्‍यों के प्रति भी सूचित और शिक्षित करे।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हमें भारतीय मीडिया की शक्ति और विविधता पर गर्व है। इस बात के स्‍पष्‍ट संकेत हैं कि भारतीय मीडिया का निरंतर विकास होगा और वह नई डिजिटल संचार प्रौद्योगिकी का ध्‍यान पूर्वक इस्‍तेमाल करेगा और उसे अनुकूल बनाएगा।
photo caption
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari with the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing the souvenir, at the “National Press Day” celebrations, in New Delhi on November 16, 2013.
The Chairman, Press Council of India, Shri Justice Markandey Katju is also seen.
उप राष्ट्रपति सचिवालय के सौजन्य से

**

पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर ,शहीद हुए पुलि‍स वालों को ,आज पुलि‍स स्‍मारक पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई

[नई दिल्ली] पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर शहीद हुए पुलि‍स वालों को आज भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई
पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में पुलि‍स का स्‍मृति‍ दि‍वस मनाया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस भावुक आयोजन में भाग लि‍या और शहीद हुए पुलि‍स वालों को श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी+गृह मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह+ वि‍त्‍त मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीना+ केंद्रीय मंत्रि‍मंडल के सचि‍व, गृह सचि‍व, प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा सचि‍व, खुफि‍या ब्‍यूरो के नि‍देशक तथा वि‍भि‍न्‍न पुलि‍स तथा अर्धसैनि‍क बलों के प्रमुख दि‍ल्‍ली के पुलि‍स कमि‍श्‍नर के साथ उपस्‍थि‍त थे।

Police Commemoration Day

Police Commemoration Day


‘ वतन की राह पर वतन के नौ जवान शहीद हों ‘ की धुन पर धीमी गति‍से मार्च करते हुए पुलि‍स वाले शहीद पुस्‍ति‍का स्‍मारक तक लाए। नि‍देशक, खुफि‍या ब्‍यूरो ने 579 शहीदों के नाम पढ़े जि‍न्‍होंने 01 अक्‍टूबर, 2012 से 31 अगस्‍त, 2013 के बीच देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्‍योछावर कि‍ए। जि‍स समय गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों ने शहीदों को सम्‍मान देते हुए माल्‍यार्पण कि‍या, उस समय बैंड द्वारा ‘हथरोई’ धुन बजायी जा रही थी। ‘सलामी शस्‍त्र’ दि‍या गया, तुरही बजाई गई और सभी बलों ने अपने झंडे अर्धनत कि‍ए। दो मि‍नट का मौन रखने के बाद बैंड पर ‘अबाइड वि‍थ मी’ की धुन बजाया गया। ‘सलामी शस्‍त्र’ के अंति‍म पल पर बलों ने अपने झंडे पूर्ण मस्‍तूल पर लहराए और बैंड ने ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ की धुन बजाया जि‍सके साथ ही आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying wreath at the Police Memorial, on the occasion of the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013.
[२]The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde, the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the Minister of State for Home, Shri R.P.N. Singh, the Minister of State for Finance, Shri Namo Narain Meena and other dignitaries, at the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013

Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in his home state Punjab: Demanded White Paper

Union Minister Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in the home state Punjab This time he has alleged that state is heading towards bankruptcy and fired demand for a white paper.
Union Minister and parliamentarian from Ludhiana Manish Tewari has demanded white paper on bankruptcy in the state of Punjab
Shri Tewari has questioned the Governing efficiency of Akali+B J P Coalition Govt in Punjab .Expressing concern over the “precarious financial situation” in Punjab, Union Minister Manish Tewari today demanded that the Parkash Singh Badal government come out with a white paper charging that the state was indeed heading towards bankruptcy. Shri Tewari during his recent visit in Ludhiana , also , criticized the state govt for discrimination in the field of provision of tube well etc for the Farmers of His Constituency
Manish Tewari During His Last visit in Ludhiana
file photo .

सरकार का मीडिया के साथ नियमन का नहीं बल्कि आग्रह का संबंध है :मनीष तिवारी

सरकार का मीडिया के साथ नियमन का नहीं बल्कि आग्रह का संबंध है, इसीलिए मीडिया को, अपने लिए ,वैधानिक प्रणाली के रूप में स्‍व-नियमन बनाने होंगें|
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि एक वैधानिक प्रणाली के रूप में स्‍व-नियमन को मुख्‍यधारा में लाने की प्रक्रिया समाचार माध्‍यम की ओर से होनी चाहिए न कि सरकार की ओर से। मंत्री महोदय ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया के लिए सरकार की पहल एक नियमन के रूप में न होकर एक आग्रह के रूप में है। उन्‍होंने कहा कि इस उद्योग जगत के हितधारकों को एक समतुल्‍य स्‍तर निर्धारित करना होगा ताकि पारदर्शिता, निष्‍पक्षता, संयम की महत्‍ता को सुनिश्चित किया जा सके और सनसनी से बचा जा सके, यह सनसनी मीडिया के मुख्‍य संचालक के रूप में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसे प्रभावित कर रही है। श्री तिवारी ने आज यहां ‘क्‍या मीडिया नियमन यथास्थिति का विकल्‍प है?’ विषय पर एक विशेष चर्चा के दौरान यह बात कही।
गौरतलब है कि बीते माह श्री तिवारी ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर सवाल उठाये थे| सोशल मीडिया में उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रखने के नियम के दुरूपयोग रोकने के लिए नए मीडिया के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरतपर बल दिया था|
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari delivering the keynote address on theme “Media Regulation: Is status-quo the answer?”, in New Delhi on August 06, 2013.

भारत और सेनेगल में सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमति बनी

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

भारत और सेनेगल में सूचना एवं प्रसारण और सांस्कृतिक सहयोग के लिए सहमति बनी | सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र मे संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने और संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने सास्कृतिक आदान प्रदान के लिए सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री अब्‍दुल अजीज एमबे से भेट की| फिल्मो की शूटिंग के लिए दोनों देशों के बीच एकल खिड़की स्थापनाके लिए भी सहमति बन गई है| दोनों देशों में प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है।
भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित समझौते के अनुछेद चार और ग्‍यारह के आधार पर क्षेत्रों की पहचान की गई है। संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के बारे में श्री मनीष तिवारी और श्री अब्‍दुल अजीज एमबे के बीच आज हुई बैठक के दौरान समझौता हुआ। सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिए दोनों मंत्री एक समयबद्ध रोडमैप बनाने के लिए भी तैयार हो गये है। बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने सेनगल के संस्‍कृति मंत्री को गोवा के भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत के दौरे पर आये संस्‍कृति मंत्री ने तुरंत स्‍वीकार कर लिया। दोनों मंत्री फिल्‍म क्षेत्र में सह-निर्माण, राष्‍ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय की स्‍थापना में भारत के अनुभव में साझेदारी और देश में फिल्‍म शूटिंग के वास्‍ते एकल खिड़की स्‍वीकृति स्‍थापित करने का भारत द्वारा प्रयास जैसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए तैयार हो गये। श्री तिवारी सेनेगल के मंत्री को फिल्‍म क्षेत्र में सहयोग और समारोह में भाग लेने की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि उनके मंत्रालय की फिल्‍म शाखा बाल फिल्‍म समारोह और वृत चित्र समारोह का आयोजन करती है। श्री तिवारी ने प्रसारण क्षेत्र में अपने मंत्रालय द्वारा की गई पहल को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने खासतौर से केबल टीवी/डीटीएच/एचआईटीएस से संबंधित बनाये गये कानून/नियम/विनियमन के बारे में जिक्र करते हुए देश में डिजिटलीकरण प्रक्रिया का विशेष उल्‍लेख किया। इस प्रक्रिया के जरिये उद्योग के लिए एक व्‍यावहारिक कारोबारी मॉडल बनाने का प्रयास है। सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री ने निकट भविष्‍य में पब्लिक ब्राडकास्‍टर और सेनेगलई गवर्मेंट ब्राडकास्‍टर के बीच सहयोग का जिक्र किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मास कम्‍युनि‍केशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग की पेशकश की। भारत और सेनेगल ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए
[2] सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्‍ली में 2013-2015 अवधि हेतु ‘सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम’ पर हस्‍ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच और सेनेगल सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री एच.ई. श्री अदबोल अज़ीज एमबे ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए। यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए वैध है। तत्‍पश्‍चात यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि एक नए आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर नहीं हो जाते।
सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम के अंतर्गत:
[१] रंगमंच के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान।
[२]रचनात्‍मक गतिविधियों, ऑडियो विज्‍युअल, संगीत, नृत्‍य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्रों में प्रशिक्षण को प्रोत्‍साहित करना।
[३]सांस्‍कृतिक विरासत पर प्रकाशन का आदान-प्रदान।
[४]पूर्व ऐतिहासिक पुरातत्‍व के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्‍कृतिक संपत्तियों और स्‍मारकों के पुनरूद्धार के क्षेत्र में प्रयोगशाला संबंधी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना।
[५] संबंधित रेडियो और टीवी संगठनों के ज़रिए दोनों पक्षों के जीवन और संस्‍कृति के विभिन्‍न पहलुओं को बताते कार्यक्रमों का आदान-प्रदान।
[६]खेल के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान और विभिन्‍न क्षेत्रों में खेल टीमों/कोचों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को ढूंढना।
[७]संस्‍कृति के विभन्‍न आयामों को दर्शाते सांस्‍कृतिक सप्‍ताह आयोजित करना।
फोटो कैप्शन
[1]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, in New Delhi on July 29, 2013.
[2]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, in New Delhi on July 29, 2013.

उत्तराखंड के विपदाग्रस्तों की सहायता के लिए आपसी तालमेल के साथ राहत और बचाव कार्य जारी हैं ;मनीष तिवारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उत्तराखंड में विपदा ग्रस्तों के लिए किये जा रहे राहत कार्यों का आज ब्यौरा दिया| सेना के वरिष्ठ अधिकारी और The प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो की प्रभारी श्रीमती नीलम कपूर भी उपस्थित थी|
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां

आपसी तालमेल के साथ राहत और बचाव कार्य चला रही है

जिसके फलस्वरूप अभी तक ७०००० लोगों को बचाया जा चुका है|
[१]आज ही 10,000 लोगों को वायु और सड़क मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है।
[२]आईटीबीपी ने आज 4000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
[३] दुर्गम स्थल जंगलचट्टी में अब भी 400-500 लोग फंसे हुए हैंजंगलचट्टी में सेना पहुंच चुकी है।वहां से पैदल मार्ग बना दिया गया है।
[४] संपर्क मार्गों से कटे हुए केदारनाथ में सिर्फ 70-80 लोग फंसे हुए हैं। कल तक बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
[५] गागरिया से सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
[६] राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ)+एनडीआरएफ ने गौरीकुंड से 347 लोगों को सुरक्षित निकाला। 149 साधु वहां अब भी मौजूद हैं। वे गौरीकुंड से आना नहीं चाहते। उनकी इच्छानुसार उन्हें वही छोड़ा गया है
[७]|गुप्तकाशी में स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है।
सेना की भूमिका की सराहना करते उन्होंने बताया कि
[८] सेना ने आज 4000 लोगों को सुरक्षित निकाला जिनमें से 2000 लोग बुरी तरह फंसे थे।
[९] 390 लोगों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया।
[१०] हेमकुंड साहिब गोबिंद घाट में अब भी 100 लोग हैं। उनके लिए पर्याप्त भोजन और अन्य जरूरी चीजें वहां उपलब्ध हैं।
[११] बद्रीनाथ इलाके में 8000 तीर्थयात्री अब भी फंसे हैं। सेना कल दो पुलों को हवाईजहाज से गौचर तक ले जाएगी। सेना राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान का भी इस्तेमाल कर रही है।
[१२]खराब मौसम के बावजूद वायु सेना ने 2000 लोगों को सुरक्षित निकाला।
[१३]राहत और बचाव कार्य में कल वायु सेना के 43 , सेना के 11 , और निजी क्षेत्र के 7 विमान (कुल 61) और विमान शामिल होंगे।
गोचर में एटीएफ- एवियेशन टर्बाइन फ्यूल उपलब्‍ध कराने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है।
[१४]भारतीय वायु सेना को प्रतिदिन 55 किलोलीटर की जरूरत होगी, जिसका इंतजाम किया जा रहा है। अब तक बचाव कार्य में लगे हैलिकाप्‍टरों के लिए 110 किलोलीटर एटीएफ दिया गया है।
[१५]धरासू में ईंधन फिर भरने की सुविधा स्‍थापित फिर की जा रही है।
[१६] ईंधन फिर भरने के लिए आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से 198 किलोलीटर एटीएफ भेजा जा रहा है,
[१७] 287 में 167 टॉवर आज दोबारा चालू किये गये।
उन्हने अह्वासन दिया कि कल[रविवार तक सभी टॉवर काम करने लगेंगे।