Ad

Tag: PromotionTourism on Sushasan Divas

सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र का नई पहल करने का आश्वासन

सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र का नई पहल करने का आश्वासन
डा. महेश शर्मा ने २५ दिसंबर को मनाये जाने वाले सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल का आश्वासन दिया |
केन्‍द्रीय संस्‍कृति+पर्यटन + नागर विमानन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने घोषणा की है कि देश में पर्यटन को बढावा देने के लिए इस वर्ष 25 दिसम्‍बर को ‘सुशासन दिवस पर नई पहलों की शुरूआत की जाएगी। डा. शर्मा आज छत्‍तीसगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मंत्री केंद्रीय ने कहा कि पर्यटन का इस्‍तेमाल आतंकवाद से निपटने और देश में रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा। उन्‍होंने एक बार फिर स्‍मारकों के सौंदर्यीकरण, सुरक्षा और सफाई की आवश्‍यकता पर बल दिया।
डा. महेश शर्मा ने छ‍त्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ एक बैठक भी की जिसमें राज्‍य में पर्यटन और संस्‍कृति से संबंधित कई मुद्दों को उठाया गया। मुख्‍यमंत्री ने सिरपुर के महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक स्‍थल को बौद्ध सर्किट में शामिल किए जाने का आग्रह किया। केन्‍द्रीय मंत्री ने वादा किया है कि केन्‍द्र सरकार सिरपुर को महत्‍वाकांक्षी बौद्ध सर्किट परियोजना में शामिल किए जाने की उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्‍होंने यह आश्‍वासन भी दिया कि‍ सिरपुर के विकास विशेषकर एक संग्रहालय के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की जाएगी।
छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि छत्‍तीसगढ़ के लिए एक और पर्यटन सर्किट को मंजूरी दी जानी चाहिए। बस्‍तर सर्किट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। उन्‍होंने यह प्रस्‍ताव दिया कि रायपुर में अंतर्राष्‍ट्रीय जनजातीय उत्‍सव का भी आयोजन किया जाना चाहिए।
बैठक में छत्‍तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री श्री अजय चन्‍द्राकर भी मौजूद थे।
नागर विमानन के क्षेत्र में मुख्‍यमंत्री ने रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का हवाई अड्डा बनाने का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने बिलासपुर हवाई अड्डे के साथ- साथ जगदलपुर हवाई अड्डे को ग्रीनफिल्‍ड हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का भी मुद्दे को उठाया, जिस पर डा. महेश शर्मा ने सभी संभव सहायता का आश्‍वासन दिया।
इससे पूर्व डा. शर्मा ने रायपुर हवाई अड्डे पर तीसरे एरो ब्रिज को राष्‍ट्र को समर्पित किया। शाम को वह गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के साथ रायपुर साहित्‍य उत्‍सव के समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma addressing at the closing ceremony of Chhattisgarh Literature Festival, in Raipur on December 14, 2014.
The Governor of Goa, Smt. Mridula Sinha is also seen.