Ad

Tag: Punjab Revenue Minister Bikram Singh MajithiaIn

केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब सरकार के मंत्री को ड्रग्स स्मगलिंग में समन तामील कराया

[चंडीगढ़] केंद्र सरकार के आधीन प्रवर्तन निदेशालय[ED] से सम्मन पाने वाले पंजाब में भाजपा के सहयोगी अकाली राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने ६ हजार करोड़ रूपए के मादक पदार्थ रैकेट मामले में धनशोधन की शिकायतों की जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया लेकिन अकाली दल बादल ने अपने मंत्री का इस्तीफा लेने से इंकार किया|गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों पकड़े किये गए एक मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अकाली दल के वित्त मंत्री श्री मजीठिया और एक अन्य का नाम लिया है जिसके आधार पर ई डी ने समन भेजा है | जिसका पालन करने के लिए मजीठिया को २६ दिसंबर को जालंधर कार्यालय में पहुंचना है |कांग्रेस ने ई डी कि कार्यवाही को असक्षम बताते हुए सी बी आई से जांच की मांग की है |जबकि अकाली दल ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है
पंजाब के वयोवृद्ध मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह [बादल] ने राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के बाद कांग्रेस और “आप” पार्टी के दबाव के बावजूद मजीठिया से त्यागपत्र मांगने से इनकार किया। सीएम के अनुसार केवल समन के आधार पर किसी से इस्तीफा लेना उचित नही होगा|श्री मजीठिया उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी के भाई हैं|श्रीमती हरसिमरत कौर स्वयं भी केंद्र में फ़ूड मंत्री हैं |