Ad

Tag: RohitLetterForForensicTest

दलित शोधार्थी छात्र राोहित के आखिरी विवादित पत्र का होगा फॉरेंसिक विश्लेषण

[हैदराबाद] दलित शोधार्थी छात्र राोहित के आखिरी विवादित पत्र का होगा फॉरेंसिक विश्लेषणदलित शोधार्थी छात्र राोहित का आखिरी विवादित पत्र फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया |
दलित शोधार्थी छात्र रोहित की कथित आत्महत्या को लेकर जिस प्रकार से राजनितिक दलों दवारा विद्वेष फैलाया जा रहा है उसे देख कर अब इस मौत के पीछे भी षड़यंत्र का संदेह गहराने लग गया है |
सम्भवत इसीलिए अब मृतक का आखिरी विवादित पत्र फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है |गौरतलब हे के रोहित के साथ ही निलंबित हुए चार छात्रों का निलंबन वापिस ले लिए गया है और केंद्र सरकार तथा विश्वविद्यालय ने निलंबन में किसी प्रकार की अनुचित भूमिका से इंकार किया जा चूका है इसके बावजूद दलित राजनीती के नाम पर समज को बांटने का काम हो रहा है इसे देख कर किसी षड़यंत्र का संदेह होने लगा है |इसकी निष्पक्ष एजेंसी से जाँच की मांग भी उठने लगी है| इसी के पहले क्रम में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या से पहले कथित तौर पर लिखे गए पत्र को विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
पुलिस द्वारा पी टी आई को बताया गया है के,‘‘पत्र को हैंडराइटिंग के मिलान और अन्य विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
रिपोर्ट मिलने में कुछ दिन लगेंगे।’’
मालूम हो के दलित शोधार्थी छात्र रोहित का शव हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में हॉस्टल के एक कमरे में गत रविवार को छत से लटकता पाया गया था।