Ad

Tag: Dalit Student’s Death In Hyderabad

Rahul Gandhi Sit on Day-Long Fast In Hyderabad:BJP Calls Vulturisation”

[Hyderabad] Rahul Gandhi Sit on Day-Long Fast In Hyderabad ,BJP Calls It Vulturisation”.
Rahul Gandhi today commenced a day-long fast along with agitating students of Hyderabad Central University after participating in a candle light vigil in the wee hours.
The Congress Vice President spent about two hours with agitating students past midnight and participated in the candle light vigil along with 2,000 students to mark the birthday of Rohith, who would have turned 27 today.
Rahul returned to the protest site this morning to begin the fast, expressing solidarity with them.
.Rahul, who is visiting the campus for the second time in as many weeks, tweeted, “I am here today at the request of Rohith’s friends and family, to stand with them in their fight for justice.
Rohith’s mother Radhika and brother Raju were also present at the protest site.
As students raised slogans against Irani and Dattaretreya, Rahul intervened and politely told them not to shout ‘murdabad’ (a slogan wishing death to).
On The other Hand BJP slammed Rahul Gandhi’s second visit to the Hyderabad Central University (HCU) campus in as many weeks over the suicide of a Dalit scholar, charging him and the Congress with politicising the issue and dubbing the visit as “classic politics of vulturisation”.
“Rahul Gandhi and Congress are so politically bankrupt and unemployed that he has to politicise tragic death of a student repeatedly,” Telangana BJP spokesperson Krishna Saagar Rao said.
He Asked “Why is Rahul Gandhi not in Chennai, where three girls’ committed suicide almost a week ago,”
“His desperate attempt to earn some petty political expediency, has brought him back to HCU campus. This is classic politics of vulturisation,” Rao said.
The Congress Vice-President had visited the University on January 19 following the suicide by the Dalit scholar and met the agitating students and the family members of Vemula.

दलित शोधार्थी छात्र राोहित के आखिरी विवादित पत्र का होगा फॉरेंसिक विश्लेषण

[हैदराबाद] दलित शोधार्थी छात्र राोहित के आखिरी विवादित पत्र का होगा फॉरेंसिक विश्लेषणदलित शोधार्थी छात्र राोहित का आखिरी विवादित पत्र फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया |
दलित शोधार्थी छात्र रोहित की कथित आत्महत्या को लेकर जिस प्रकार से राजनितिक दलों दवारा विद्वेष फैलाया जा रहा है उसे देख कर अब इस मौत के पीछे भी षड़यंत्र का संदेह गहराने लग गया है |
सम्भवत इसीलिए अब मृतक का आखिरी विवादित पत्र फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है |गौरतलब हे के रोहित के साथ ही निलंबित हुए चार छात्रों का निलंबन वापिस ले लिए गया है और केंद्र सरकार तथा विश्वविद्यालय ने निलंबन में किसी प्रकार की अनुचित भूमिका से इंकार किया जा चूका है इसके बावजूद दलित राजनीती के नाम पर समज को बांटने का काम हो रहा है इसे देख कर किसी षड़यंत्र का संदेह होने लगा है |इसकी निष्पक्ष एजेंसी से जाँच की मांग भी उठने लगी है| इसी के पहले क्रम में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या से पहले कथित तौर पर लिखे गए पत्र को विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
पुलिस द्वारा पी टी आई को बताया गया है के,‘‘पत्र को हैंडराइटिंग के मिलान और अन्य विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
रिपोर्ट मिलने में कुछ दिन लगेंगे।’’
मालूम हो के दलित शोधार्थी छात्र रोहित का शव हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में हॉस्टल के एक कमरे में गत रविवार को छत से लटकता पाया गया था।

दलित राजनीती को शांत करने के लिए चार दलित शोधार्थियों का निलंबन वापस:राजनीती जारी

[हैदराबाद]हैदराबाद विश्वविद्यालय ने दलित राजनीती को शांत करने के लिए चार दलित शोधार्थियों का निलंबन वापस लिया लेकिन देश में दलित राजनीती अभी भी जारी है | विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय में कायम असाधारण हालात को देखते हुए और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के बाद परिषद ने संबंधित छात्रों को दी गई सजा तत्काल प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है ।’’ पिछले साल सितंबर में विश्वविद्यालय ने रोहित सहित पांच छात्रों को छह महीने (पूरे सेमेस्टर) के लिए निलंबित कर दिया था । उन पर अगस्त में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता सुशील कुमार पर हमले का आरोप था ।
दबाव के आगे झुकते हुए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) ने आज उन चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ले लिया जिन्हें 17 जनवरी को खुदकुशी कर लेने वाले पीएचडी छात्र रोहित वेमुला चक्रवर्ती के साथ निलंबित किया गया था ।
नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले विश्वविद्यालय के 13 शिक्षकों ने अपने प्रशासनिक पदों को छोड़ने की घोषणा की ।
इन शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी ।
विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में चारों शोधार्थियों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया ।
रोहित की खुदकुशी के मुद्दे पर आज राजनीति और गरमा गई ।
देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में चल रहे प्रदर्शन से समर्थन पाकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंसाफ की खातिर अपनी मुहिम तेज करने का इरादा जाहिर किया ।

Kejriwal,This Time,Attacks PM Over Dalit Student’s Death In Hyderabad

[New Delhi] Kejriwal This Time Attacks PM Over Dalit Student’s Death In Hyderabad
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today targeted Prime Minister Narendra Modi over the alleged suicide by a Dalit student in Hyderabad, demanding that he should sack the Union Minister accused in the matter and also apologise to the nation.
“Modi govt constitutionally duty bound to uplift dalits.
Instead Modiji’s ministers got five dalit students ostracised n suspended,” he said in a tweet.
“It’s not suicide. It’s murder. It’s murder of democracy, social justice n equality.Modi ji shd sack ministers n aplogoize to the nation,” the Delhi Chief Minister said.
Union Labour Minister Bandaru Dattatreya and the Hyderabad University Vice Chancellor were yesterday named in an FIR over the alleged suicide of the student.
Rohit Vemula, the dead student, was among five research scholars who were suspended by the varsity in August last year and also one of the accused in the case of assault on a ABVP leader. They were also kept out of the hostel.
Rohit was found hanging in the hostel room located on the varsity campus on January 17.