Ad

Tag: science exhibition in nouchandi mela

नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है|इस प्रदर्शनी को रात के साथ अब दिन में भी शुरू कर दिया गया है|
गौरतलब है कि मेले में भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से तारामंडल के विषय में जानकारी दी जा रही है|जिसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण छेत्रों से भी छात्र बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं|
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल +सफलता इंटर कोलेज आदि के बच्चों को न्यू होरिज़ों नामक पिक्चर भी दिखाई गई|पटना से आये जावेद आलम ने बिना मिटटी के पौधे उगाने की विधि बताई|दीपक शर्मा ने छात्रों को पुरुस्कृत भी किया |