Ad

Tag: ShoeHurledOnKejriwal

“आप”के भ्रष्टाचार खिलाफ जूता फेंकू”भगत सिंह”का कोई साथी भी नजर नहीं आरहा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

ोए झल्लेया ये क्या गुंडागर्दी मची हुई है हसाडे अरविन्द केजरीवाल साहिब जब भी कोई नै योजना शुरू करते हैं ये भाजपाई स्याही+थप्पड़ या फिर जूता चला देते हैं| वाहनों की जनहितकारी सम विषम योजना की घोषणा करते समय भी एक युवक से जूता चलवा दिया |हमने भी ठान ली है ऐसों को अच्छा सबक सिखलायेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !आप लोग व्यवस्था के खिलाफ जूता चलाने वाले “ऐसों” को ही शहीद भगत सिंह की उपाधि देते नहीं थकते थे ,अब क्या हुआ ?आपके भ्र्ष्टाचार के खिलाफ ये जूता फेंकू आपको भगत सिंह का कोई साथी भी नजर क्यूँ नहीं आ रहा?

पहले स्याही फिर थप्पड़ और अब अरविंद केजरीवाल की ओर जूता उछला

[नयी दिल्ली] पहले स्याही फिर थप्पड़ और अब अरविंद केजरीवाल की ओर जूता उछला |जूता फैंकने वाला सीएनजी स्टिकर के वितरण में कथित अनियमितताओं के आरोप लगा रहा था |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर आज एक व्यक्ति ने जूता उछाल दिया, जो हमेशा की तरह किसी को लगा नहीं। आप प्रमुख केजरीवाल की ओर एक संवाददाता सम्मेलन में जूता उछालने वाले व्यक्ति ने स्वयं को आप से अलग हुए समूह आम आदमी सेना का बताया है।
हमलावर की पहचान वेद प्रकाश के तौर पर हुई है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है |
हमलावर सीएनजी स्टिकर के वितरण में कथित अनियमितताओं की बात कर रहा था और उसने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह घटना दिल्ली सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुई, जिसे केजरीवाल 15 अप्रैल से समविषम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत को लेकर संबोधित कर रहे थे।
जूता मुख्यमंत्री केजरीवाल से दूर गिरा। केजरीवाल पर इससे पहले स्याही फेंकी गई थी। इसके अलावा केजरीवाल को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया था।
हमलावर की आयु 26 से 27 वर्ष है। जब उसे ले जाया जा रहा था तब वह चिल्ला रहा था।
केजरीवाल ने बाद में अपना संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।