Ad

Tag: Shri Rajiv Shukla

डॉ मन मोहन सिंह ने ,संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का सामना करने से पूर्व, आज मीडिया को संबोधित किया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का सामना करने से पूर्व आज मीडिया को संबोधित किया और सत्र के सदुपयोग पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की|इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने विपक्ष को भी सकारात्मक रूख अख्तियार करने का सन्देश दिया | प्रधानमंत्री ने कहा कि ”संसद का मानसून सत्र आज[सोमवार] शुरू हो रहा है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि‍ सदन यह सुनि‍श्‍चि‍त करेगा कि‍उसके ठोस और सचमुच सार्थक परि‍णाम सामने आएं।” प्रधानमंत्री ने आज यह बात संसद भवन में मीडि‍या से बातचीत करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि‍ हमने पि‍छले दो-तीन सत्रों के दौरान पहले ही काफी समय बर्बाद कि‍या है। मुझे उम्‍मीद है कि‍वही बात इस सत्र में भी नहीं दोहराई जाएगी। सरकार अपनी तरफ से हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लि‍ए तैयार है और इसीलि‍ए मैं वि‍पक्ष से अपील करता हॅूं कि‍वह सरकार के साथ संसद का यह सत्र चलाने में सहयोग करे तथा सुनि‍श्‍चि‍त करे कि‍यह सत्र रचनात्‍मक और सार्थक रहे।
इस अवसर पर पत्रकारों ने प्रश्न भी किये उतरा प्रदेश में दुर्गा शक्ति नागपाल के उत्पीडन से सम्बंधित एक प्रश्‍न पर पी एम् ने कहा कि
-सरकार ने इसके लि‍ए नि‍यम नि‍र्धारि‍त कर रखे हैं, जि‍नका पालन कि‍या जाएगा।केंद्र लगातार राज्‍य सरकार के सम्‍पर्क में हैं और मामले के पूरे वि‍वरण मालूम किया जा रहा है|
photo caption
Dr. Manmohan Singh interacting with the media before the Monsoon Session of Fifteenth Lok Sabha, in New Delhi on August 05, 2013.
The Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy and the Minister of State for Parliamentary Affairs & Planning, Shri Rajiv Shukla are also seen.