Ad

Tag: SportsDay

विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड स्कूल में शारीरिक कठिनाई को भविष्य में बाधा ना बनने देने की सलाह

v g k p [मेरठ]विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस में शारीरिक कठिनाई को भविष्य में बाधा ना बनाने की सलाह दी गई
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल ;आई0 बी0 वल्र्ड और कैम्ब्रिज इंटरनेषनलद्ध स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।
अर्जुन पुरस्कार + खेल व सामाजिक क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की विजेता दीपा मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को खेल का महत्व बताया और जीवन में आने वाली किसी भी शारिरिक कठिनाई को अपने भविष्य में बाधा ना बनाने की सलाह दी
संस्था की परम्परा के अनुसार तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय के उत्तम धावकों द्वारा ट्राॅर्च रिले की गयी
विद्यालय के चारों सदनों जल, धरा, वायु तथा अग्नि द्वारा मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट के पश्चात् विद्यार्थियों ने क्रीडा समारोह को सफल बनाने की शपथ ली।
प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर रेस हुई। इनमें पी.वाई0पी0 वर्ग से उत्तम धाविका शैली अहलावत व वर्निका जैन रही तथा उत्तम धावक अरिजीत रहे। एम0वाई0पी से उत्तम धाविका शताकक्षी कौषिक तथा उत्तम धावक शालीन सहवाग रहे। एस0वाई0पी से उत्तम विदूषी सिंह विहान तथा उत्तम धावक संयम उप्पल और सिकंदर राणा रहे। उत्तम मार्चपास्ट का विजेता धरा सदन रहा और पूर्ण चैम्पियन वायु सदन रहा।
इस अवसर पर संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन , प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ,चेयरमेन श्री सुरेन्द्र जैन + वाईस चैयरमेन श्री प्रदीप जैन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।