Ad

Tag: SSPMeerut

मेरठ पोलिस ने दो इनामी बदमाशों से चोरी के१३वाहन बरामद किये

[मेरठ,यूपी]मेरठ पोलिस ने दो इनामी बदमाशों से चोरी के १३ वाहन बरामद किये
जानी क्षेत्र से पकड़े गए 15 हजार के दो इनामी बदमाशों से चोरी की 12 बाईक + एक कैंटर बरामद किया गया है ।
इसके अतिरिक्त पकड़े गए बदमाशों ने दर्जनों लूट की घटनाओं को कबूल किया है ।
पकडे गये बदमाशों के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान पोलिस कप्तान दिनेश चन्द्र दूबे ने बताया की क्राइम ब्रांच व जानी पुलिस ने एक सूचना पर 15 हजार के इनामी
दीपक पुत्र श्रीराम निवासी खिंदौडा गाजियाबाद व
मोहित पुत्र यशवीर निवासी करनावल
मेरठ को पकडने में सफलता प्राप्त की।
पकडे गये दोनो बदमाशों पर अलग-अलग थानों पर दर्जनों मुकदमे कायम है।एसएसपी ने बदमाशों की कार्यप्रणाली को उजागर करते हुए बताया के बदमाश बैंकों में रूपया निकालने वाले लोगों की पहले रेकी करते थे फिर अपने साथियों के साथ लूट की घटना का अंजाम देते थे।
इनके गिरोह में शामिल बदमाशों गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी हैं
प्रेस वार्ता में एसपी देहात प्रवीन रंजन सिंह+एसपी सिटी ओमप्रकाश + एएसपी क्राइम संकल्प शर्मा आदि भी थे।

दर बदर की ठोकर है अपना नसीब आपको यही बात समझाने आये हैं

दर बदर की ठोकर है अपना नसीब
आपको यही बात समझाने आये हैं
घर वापिसी का हमारा नहीं है ख्वाब
दो वक्त रोटी के तलबगार हैं साहब
सर पे छत तन पर लंगोट तक नहीं
मस्जिद हो या हो कोई बुतखाना
माँग कर करते हैं यहां हम पूरा जन्म
गुनाह नहीं ये कोई संगीन जहाँपनाह
फिर क्यूँ हर रोज हम बेगुनाह
कप्तान साहब धकियाए जाते हैं

मेरठ पोलिस ने शराब लूटेरा”मच्चर गैंग”गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया:सरगना+मास्टर माइंड फरार

मेरठ पोलिस ने शराब लूटने वाला मच्चर गैंग पकड़ा
मेरठ पोलिस ने सरगना और मास्टर माइंड के बगैर मच्चर गैंग को गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया|
एक मच्चर आदमी को क्या से क्या बना देता हैं इसी फ़िल्मी जुमले कोअमली जमा पहनाने की गरज से शायद कुछ खुराफ़ातिओं ने गैंग ही बना डाला और नाम रखा मच्चर गैंग| १२ मार्च की रात को इस गिरोह ने ३० लाख की रॉयल चेलेंज [शराब] से लदे ट्रक को ही लूट लिया |
इस वारदात का खुलासा करते हुए मेरठ पोलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटी गई ६०% शराब की बरामदगी दिखाई है|गिरोह के सरगना और मास्टर माइंड फरार बताये गए हैं |

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut


पुलिस लाइन में प्रेस को एसएसपी ओंकार सिंह बताया कि परतापुर तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर डीसीएम पकड़ी गई। तलाशी के दौरान उसमें शराब की पेटियां बरामद हुई |मौके से गाजियाबाद थाना मुरादनगर के गांव रावली निवासी [१]हनीफ+सरधना के गांव खिर्वा निवासी[२] मुस्तकीम [३] शादाब+कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी[४] जुम्मा+ मुरादनगर के गांव निठारी निवासी[५] बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया
[अ] मास्टरमाइंड व गिरोह सरगना कंकरखेड़ा के गांव मुरलीपुर रोहटा निवासी शहबाज पुत्र नासिर+ नंगलाताशी निवासी [आ]सलमान +गांव निठारी निवासी [इ]सूरजपाल फरार बताये गए हैं
पोलिस कप्तान के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने सूरजपाल द्वारा निवाड़ी में छिपाई गई शराब बरामद कराई है। कुछ शराब पूर्व प्रधान सूरजपाल ने क्षेत्र के गांवों में छिपाई थी|