Ad

Tag: STAADPro

स्टैंडप्रो से की गई गणनाएं एवं डिजाइनिंग में मानवीय भूलों से बचा जा सकता है

[मेरठ] स्टैंडप्रो से की गई गणनाएं एवं डिजाइनिंग में मानवीय भूलों से बचा जा सकता है|
सिविल इंजीनिरिंग विभाग द्वारा स्टैंड प्रो ऑटो कैड पर आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गई
शोभित विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनिरिंग विभाग द्वारा स्टैंडप्रो,ऑटोकैड पर कार्यशाला का आयोजन इंटर आर्क प्रा.लिमिटेड नॉएडा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । कार्यशाला में शोभित विश्वविद्यालय मेरठ एवं सहारनपुर परिसर के युवा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रतिभाग लिया ।विषय विशेषज्ञ वरुण त्यागी एवं पीयूष गुप्ता ने नवीनतम सॉफ्टवेयर स्टैंडप्रो,ऑटोकैड पर अपने व्याख्यान दिए । उन्होंने कहा की स्टैंडप्रो एक ऐसा आधुनिक सॉफ्टवेयर है जिनकी सहायता से सिविल इंजीनिरिंग स्ट्रक्चर के काम से जुडी गणनाएं एवं डिजाइनिंग बहुत ही आसानी एवं सटिकता से की जा सकती है। इसके उपयोग से मानवीय भूलो से बचा जा सकता है । अपने स्वागत भाषण में कुलसचिव डॉक्टर जयानंद ने विशेषज्ञों का आभार प्रगट करते हुए छात्रों को अपने प्रोफेसनल विकास को निरंतर करने के प्रति उत्साहित किया । कार्यक्रम का सञ्चालन विभाग के प्रमुख प्रशांत पुंडीर ने किया । इस अवसर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सिविल विभाग के शिक्षक श्री मनिंदर सिंह ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया और छात्रों को शुभकामनाये प्रदान की ।