Ad

Tag: SudhirRaghvan

जेट एयरवेज ने बंग्लादेश के लिए २ आकर्षक टूर पॅकेज की घोषणा की है

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय एयर लाइन जेट एयरवेज ने बंग्लादेश [ Bangladesh ] में छुटियाँ मनाने के इच्छुक यात्रियों के लिए २ विशेष पैकेज[ JetEscapes ] की घोषणा की है|३५१०५/=में अमेजिंग[ Amazing ]बांग्लादेश में ३ रात और ४ दिन तथा ४९७२५/=में बेस्ट [ Best ]ऑफ़ बांग्लादेश में छह रातें और सात दिन का टूर है जिसमे बांग्लादेश की प्राकृतिक हरियाली + सम्रद्ध एतिहासिक+और टूरिज्म के लिहाज से [ FloraFauna ] महत्पूर्ण स्थल शामिल है|
कंपनी के अनुसार अमेजिंग पॅकेज में सातवी शताब्दी[ऐ डी] पूर्व के ढाका की खूबसूरती शामिल है|चाय की राजधानी [श्रीमंगल]की ७ लेयर की चाय का आनंद लिया जा सकेगा|
चाय के अलावा पाइनएप्पल +नीम्बू+के बागात है|लावाचरा रैन फारेस्ट +माधबपुर का लेक एरिया
भी है|
दूसरे पॅकेज में इसके अलावा रंगमती हिल्स +चिट्टागोंग विश्व का सबसे लंबा बीच[ Beach ] +सूर्यास्त का के मन मोहक द्रश्य शामिल है|इन पॅकेज में इकॉनमी क्लास में वापिसी+एयर पोर्ट ट्रांसफ़र+थ्री स्टार होटल स्टे + आदि सुविधाएं हैं|
कंपनी के सी सी ओ सुधीर राघवन के अनुसार इस नए क्रांतिकारी पॅकेज से दोनों देशों में टूरिज्म को बढावा दिया जा सकेगा|

जेट एयरवेज ने एयर फ्रांस , के एल एम् से कॉडशेयर समझौता किया

बजट कैरियर जेट एयरवेज ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक और नया आयाम स्थापित करते हुए यूरोप की
प्रीमियम कैरियर्स एयर फ्रांस[AirFrance+K L M] +के एल एम् के साथ कोडशेयर [ Codeshare ]के फार्मूले के अंतर्गत करार किया है जो कि १७ जून की सेल्स और १९ जून की यात्रा से इफेक्टिव होगा|
इस नए फार्मूले से एयर फ्रांस के मार्केट कोड[ AF ] को जेट एयरवेज की तीन शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाईट्स पर लगाया जा सकेगा| अब फ्रांस से भारत आने वाले यात्रियों की निरंतरता[Seamlessly ] बरकरार रखते हुए एक टिकट पर चेन्नई वाया बेंगलुरु ,दिल्ली +मुंबई +कलकत्ता हैदराबाद वाया मुंबई+बेंगुलुरु जोड़ा जा सकेगा|
इसी प्रकार के एल एम् का मार्किट कोड [ KL ]भी जेट एयरवेज की चार डोमेस्टिक फ्लाईट्स पर दिखाई देगा| बेंगुलुरु+चेन्नई +हैदराबाद+मुंबई वाया दिल्ली क के लिए निरंतरता बनाए रखी जा सकेगी|
जेट एयरवेज के सी सी ओ सुधीर राघवन [ SudhirRaghvan]ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस से अब हवाई यात्रा में निरंतरता बनाये राख्ने के नए आयाम स्थापित होंगे|एयर फ्रांस के उपाध्यक्ष डोमिनिक पात्रे आई ऐ ऐ [ DominiquePatry ]जेट एयरवेज को फर्स्ट क्लास पार्टनर बताया और इस समझौते को आपनी व्यावसाईक नीति की सफलता बताते हुए मुख्य एयर ट्रेवल की मार्किट में अपनी मौजूदगी को और सशक्त करने का दावा किया है|
के एल ऎम के सी ओ ओ+प्रबंध निदेशक पिएतेर एल्बेर्स [ PieterElbers] ने इस समझौते पर संतोष व्यक्त करते हुएकहा कि जेट एयरवेज के साथ पार्टनर शिप में अपने ग्राहकों को बेहतर और निरंतर सेवा दी जा सकेगी|इससे उनकी कम्पनी की मार्केट वेल्यु भी बढेगी |
एयर फ्रांस+के एल एम् की वर्तमान में प्रति सप्ताह भारत और यूरोप में लाबी दूरी की २७ फ्लाइट्स हैं|