Ad

Tag: Swachhta Abhiyan at Assi Ghat

पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू

[बनारस]पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू नरेंद्रमोदी ने पी एम बनने के पश्चात अपना चुनावी वायदा निभाते हुए काशी का कर्ज चुकाने के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए स्वयं फावड़ा चलाया और इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य मंत्री सहित नौ सफाई रत्नों को नॉमिनेट किया |मोदी ने ब्याज चुकाने के लिए बीते दिन काशी की पुरातन धरोहर की नीवं पर विकास का ताना बाना भी शुरू किया
पीएम आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के साथ स्वयं अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान में शामिल हुए|प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी अपने चुनावी छेत्र काशी में कल से दो दिवसीय दौरे पर हैं|
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज अस्सी घाट में गंगा नदी के घाटों से गंदगी हटाने के लिए आयोजित श्रमदान में शामिल होकर स्वच्छ गंगा अभियान की शुऱुआत की और इस काम को आगे बढ़ाने के लिए ९ जानेमाने व्यक्तियों को नामित किया।श्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के सामाजिक संगठनों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि एक महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पहले श्री मोदी ने गंगा के विश्व प्रसिद्द अस्सी घाट पर आयोजित आरती पूजन में शामिल होकर वहां पूजा-अर्चना की।
वाराणसी के अस्सी घाट पर स्‍वच्‍छता अभियान के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि
“आज यह घाट की सफाई का मैंने काम प्रारंभ किया है। यहां के सामाजिक संगठनों ने मुझे विश्‍वास दिलाया है कि एक महीने के भीतर-भीतर ये पूरा घाट वे साफ कर देंगे। मैं समझता हूं कि कई वर्षों के बाद यह अपने आप में एक बहुत ही अच्‍छी सौगात सफाई के माध्‍यम से होगी। मैं आज जब वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में इस सफाई अभियन को मैंने आगे बढ़ाया है तो मैंने 9 लोगों को नॉमिनेट करने का जो हमारा कार्यक्रम है, हर व्‍यक्ति सफाई करने के बाद नौ व्‍यक्तियों को नॉमिनेट करता है। जब मैंने दिल्‍ली में सफाई की थी तब नौ लोगों को नॉमिनेट किया था।” आज उत्‍तर प्रदेश से जुड़े हुए जिन नौ लोगों को नॉमिनेट किया गया उनके नाम निम्न हैं :
एक हैं,
[१]उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्रीमान अखिलेश यादव,
[२]चित्रकूट में हैंडीकैप्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर जगत गुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य
[३]भोजपुरी संगीत में माहिर और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी
[४]कृष्‍ण की आत्‍मकथा के कारण साहित्यिक जगत में अपना स्‍थान बनाने वाले वयोवृद्ध मनु शर्मा
[५]क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ, और
[६] सुरेश रैना
[७]पदमश्री और संस्‍कृत के विद्वान प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी
[८] टीवी +फ़िल्मी कलाकार + हास्‍य में विशेष स्‍थान पाने वाले राजू श्रीवास्‍तव
[९]मशहूर गायक कैलाश खैर।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in Shramdaan as part of Swachhta Abhiyaan at AssiGhat, in Varanasi on November 08, 2014.