Ad

Tag: TrainAccidentInMP

मध्य प्रदेश के ट्रैन हादसे में मरने वालों की संख्या २९ तक पहुंची

[जबलपुर,दिल्ली]मध्य प्रदेश के ट्रैन हादसे में मरने वालों की संख्या २९ तक जा पहुंची है |सरकार ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया है |पीएम ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मुंबई की ओर जा रही एक यात्री रेलगाड़ी और वाराणसी की ओर जा रही एक दूसरी यात्री रेलगाड़ी के दस डिब्बे और एक इंजन के कल आधी रात के आसपास बाढ़ से उफनती माचक नदी के पुल पर पटरी से उतर कर पानी में गिर जाने की वजह से मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है।
मृतको में ग्यारह महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है।
‘भाषा’ ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता अनुपम राजन के हवाले से बताया है कि ‘‘अब तक 29 यात्रियों के शव दुर्घटनास्थल से निकाले जा चुके हैं, जिनमें 13 पुरूष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है’’।
रेलवे के एक अधिकारी ने दवा किया है कि 250 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर ने कहा कि मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और राजेन्द्र नगर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस का इंजन और तीन डिब्बे कल रात 11 बजे से साढ़े ग्यारह बजे के बीच भिरंगी और खिरकिया के मध्य में बने माचक नदी के पुल पर अप एवं डाउन ट्रैक पर पटरी से उतर गए। माचक नदी बाढ़ के पानी से उफन रही थी,और नदी पर बने पुल पर इन रेलगाड़ियों के पहुंचते ही अचानक पटरी धंस गई थी
रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने लोक सभा में कांग्रेस के शोर गुल के बावजूद बताया कि रिवर में अधिक पानी आने के कारण ट्रैक धंस गया जिसके फलस्वरूप २ ट्रैन पटरी से उतर गईं|