Ad

Tag: U P A Ministers Involvement in I P S Scam

सुब्रमण्यम स्वामी ने आई पी एल में मंत्रियों की संलिप्तता का दावा करके सरकार की नौंवी वर्षगाँठ में खलल डाला

U P A Ministers Involvment In I P L Scams
संप्रग सरकार की नौंवी वर्षगाँठ के उत्सव में खलल डालते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने एक नए घोटाले की तरफ इशारा किया और क्रिकेट के आई पी एल में व्याप्त फिक्सिंग घोटाले में अनेको मंत्रियों की संलिप्तता का दावा किया है| स्वामी ने दावा किया है कि आइपीएल फिक्सिंग मामले में जल्द ही डा.मनमोहन सिंह सरकार के कुछ मंत्रियों के भी नाम सामने आएंगे। बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने श्रीनगर आए पार्टी अध्यक्ष स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार के आशीर्वाद के बगैर कोई घोटाला नहीं हो सकता । उन्होंने पिछले घोटालों को गिनाते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग कोयला , +कॉमनवेल्थ खेल घोटाले में शामिल रहे और अब आइपीएल फिक्सिंग में भी शामिल हैं।आइपीएल में फिक्सिंग समेत जितने भी घोटाले सामने आए हैं, मौजूदा संप्रग सरकार उन सबमें शामिल रही है।
स्वामी ने कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए नई रणनीति के साथ प्रयास करने पर बल देते हुए कहा कि कश्मीर समस्या को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की देन है | इस मुद्दे पर भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। कश्मीर भारत का एक अविभाज्य अंग है। कश्मीर समस्या भारत का अंदरूनी मामला है, अब केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर कश्मीर को वापस लेने के प्रयास किये जाने चाहियें|