Ad

Tag: VijyaMalya

अरबों रुपये दबा बंद हुई किंगफिशर एयरलाइन्स पर एसएफआईओ की रिपोर्ट और छह माह तक टली

[नयी दिल्ली]अरबों रुपये दबा कर बंद हुई किंग फिशर एयरलाइन्स पर एसएफआईओ की रिपोर्ट छह माह तक और टली
ठप पड़ चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी कर विजय माल्या समूह की अन्य कंपनियों को धन उपलब्ध कराए जाने की जांच पूरी करने में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय :एसएफआईओ: को कम से कम छह महीने का समय लगने की संभावना है।
किंगफिशर एयरलाइन्स की जांच के तहत एसएफआईओ ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से सूचना मांगी है। यह कंपनी अब ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो के नियंत्रण में है।
सूत्रों ने कहा कि एसएफआईओ ने किंगफिशर एयरलाइन्स द्वारा कथित हेराफेरी कर समूह की कंपनियों को धन उपलब्ध कराने के मामले की जांच शुरू की है और वह सूचना एकत्र करने की प्रक्रिया में है। जांच एजेन्सी को जांच पूरी करने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।
एसएफआईओ, कंपनी मामलों के मंत्रालय के अधीन आता है।
पिछले साल मंत्रालय ने किंगफिशर के बहीखातों की जांच करने को कहा था जिससे यह पता चल सके क्या किंगफिशर एयरलाइन्स ने कंपनी कानून के किसी प्रावधान, खास कर लेखा व्यवस्था का उल्लंघन किया है।
युनाइटेड स्प्रिट्स लि :यूएसएल: ने शेयर बाजारों को 15 सितंबर को सूचित किया था कि एसएफआईओ ने किंगफिशर एयरलाइन द्वारा धन को इधर उधर करने के मामले में उससे कुछ सूचनाएं तलब की हैं। एसएफआईओ ने यह मांग करते हुए इस बात का उल्लेख किया था कि कंपनी :यूएसएल: इस मामले में कुछ जांच कर चुकी है।
कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले में एसएफआईओ के साथ सहयोग कर रही है।
किंगफिशर का लाइसेंस दिसंबर 2012 में रद्द किया जा चुका है।