Ad

Tag: WaterLoggingRoads

मेरठ की सड़कों पर जलभराव! जलाशयों में जलसंग्रहण वाकई सराहनीय है

[मेरठ,यूपी]मेरठ की सड़कों पर जलभराव! जलाशयों में जलसंग्रहण वाकई सराहनीय है उत्तर प्रदेश में जलाशयों की स्थिति सुधरने का दावा किया जा रहा है इस दावे की पुष्ठि करने के लिए बेशकीमती सडकों पर पानी का जमाव जरुरी है| सम्भवत मेरठ की यह व्यस्तम सड़क पर जलभराव तो यही साबित कर रहा है|मेरठ शहर की यह व्यस्तम सड़क है |नगर निगम के सामने हैं |इस के रखरखाव पर अच्छा ख़ासा बजट खर्च किया जाता है इस सबके बावजूद आये दिन बिना बरसात+तूफ़ान+सुनामी के ही पानी जमा होता रहता है| पानी की बर्बादी का यह भौंडा प्रदर्शन व्यपारियों को भी कुछ मिनटों के लिए चेताता है उसके पश्चात् सब कुछ पहले जैसा चलता रहता है|
मालूम हो के मध्य क्षेत्र में
उत्तर प्रदेश,
उत्तराखंड,
मध्य प्रदेश तथा
छत्तीसगढ़ आते हैं।
इस क्षेत्र में 42.30 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 12 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं।
इन जलाशयों में कुल उपलब्धक संग्रहण 34.23 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 81 प्रतिशत है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 63 प्रतिशत थी।
पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 60 प्रतिशत था।
इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है लेकिन ये आंकड़े साबित करने के लिए बसावट वाले इलाकों की बहुमूल्य सडकों पर जल भराव पर हर किसी को एतराज करने का हक है |प्रधान मंत्री द्वारा एक वेबसाइट के द्वारा ख़राब सडकों की शिकायत की जा सकती है लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसे कोई व्यवस्था नहीं है शायद इसीलिए नगर निगम के अधिकारियों की आय और संपत्ति पर नजर जरुरी है|
फोटो कैप्शन
रिक्शा वाले भैया सामने देखो वरना हो जायेगा ४० का ३६