Ad

Tag: WiFiAtStations

7 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई है और शीघ्र ही ५५ स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

7 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा है और शीघ्र ही ५५ और स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी |
रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में जानकारी दी कि देश में इस समय, 7 रेलवे स्टेशनों बेंगलुरू+नई दिल्ली+चेन्नै+ अहमदाबाद+आगरा कैन्ट+वाराणसी +सिकंदराबाद पर वाई-फाई सुविधा मुहैया करवाई गई है।
उपयोगकर्ताओं को पहले 30 मिनटों के लिए इंटरनेट सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इसके बाद इस्तेमाल करने के लिए, 30 मिनट के लिए 25 रु. और 1 घंटे के लिए 35 रु. के हिसाब से प्रभार देना पड़ता है|
यह प्रभार 24 घंटों के लिए वैध होता है।
श्री सिन्हा ने बताया कि सभी ‘ए1’ और ‘ए’ श्रेणी के स्टेशनों (कुल 75+332=407) पर यह सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है।
उत्तर प्रदेश में ऐसे स्टेशनों की संख्या 55 है।