Ad

इंडिगो ने ट्रेनीस को एजेंट बना कर उनकी स्माईल को चौड़ा किया

निजी एयर लाइंस कंपनी इंडिगो ने आज अपने स्टाफ को तोहफा दे कर उनकी मुस्कराहट को और चौड़ा कर दिया|
एक सितम्बर से कस्टमर ट्रेनी सर्विस के सी ग्रेड को समाप्त कर दिया गया है और सभी ट्रेनीस को सी एस ऐ
अर्थार्त एजेंट बना दिया गया है|
इससे पूर्व छह महीने सी ग्रेड ट्रेनीस रहने के बाद उन्हें योग्यता के आधार पर एजेंट बनाया जाता था |अब ट्रेनीस
सी ग्रेड समाप्त कर दिया गया है|इससे कम से कम प्रति एजेंट को ५००/= प्रति माह का फायदा तो होना निश्चित है|
इसके अतिरिक्त ६ माह तक सिक लीव नहीं [बीमारी अवकाश]लेने पर ५०००/=का बोनस भी दिया जाना है|
सी टी सी ५% बदाये जाने की घोषणा की गई है|
इस घोषणा से ट्रेनीस के चेहरे की स्माईल वाइड[चौड़ी]दिखाई दी \
इससे पूर्व जस्टिस धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट की गाज सरकारी एयर इंडिया के स्टाफ पर गिराई जा चुकी हैं वहां के स्टाफ को ५%
वेतन की हानि हुई है जबकि इंडिगो निजी एयर लाईन्स है यहाँ ५% वेतन लाभ मिलना तय है|