Ad

पाकिस्तान से लगे वेस्टर्न सेक्टर की सुरक्षा के लिए हेलीकाप्टर परिसर का उद्घाटनAir Chief Marshal NAK Browne inaugurated helicopter complex

Mi17V5 Armed Chopper Deployed In Western Sector

पाकिस्तान के साथ लगती पश्चिमी सेक्टर में राजस्थान की सीमा को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जोधपुर के फलोदी एयर बेस पर आज ७ जनवरी सोमवार को वायुसेना के अत्याधुनिक हेलीकाप्टर स्कवाडन परिसर का उद्घाटन किया गया|. एयर चीफ मार्शल एनए के ब्राउन [Air Chief Marshal NAK Browne]स्वयम नवीनतम अत्याधुनिक एमआई 17वीं पांच हेलीकाप्टर के परिसर का उद्घाटन के लिए आये|.अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हेलीकाप्टर एमआई 17वीं पांच [Mi-17 V5 ]हर मौसम में उड़ान भर कर किसी भी कार्यवाही को अंजाम दे सकता है.
प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी के अनुसार ये आर्म्ड हेलीकाप्टर अत्याधुनिक तकनीक, इंजन, रात दिन में देखने के उपकरण, राडार प्रणाली से सुसज्जित हैं. एक स्क्वाडन में 15 हेलीकाप्टर रहते हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में भारत ने इन हैलीकॉप्टरों के लिए रूस के साथ एक अनुबंध किया था। इसका मुख्य उद्देश्य एयर मेन्टेनेंस ऑपरेशन, मुसीबत में फंसे लोगों की मदद,[ ऐड टू सिविल पावर ]और ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन के लिए करना है। रूस भारत को कुल 80 एमआई-17 वी-5 हैलीकॉप्टर की आपूर्ति करेगा। इस अनुबंध की कीमत 1.345 अरब डॉलर है। जोधपुर और जैसलमेर के बीच स्थित इस एयर बेस का उदघाटन २०१० में किया गया था|

Comments

  1. I like your blog. I discovered it on Yahoo. I am incorporating you to my bookmarks.