Ad

ई रिक्शा चालकों ने आज नौचंदी मैदान में आरटीओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया

E Rickshaw 1[मेरठ,यूपी]अपंजीकृत ई रिक्शा चालकों ने आज नौचंदी मैदान में आरटीओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया |विभागाध्यक्ष ने इन्हें अनाधिकृत बताते हुए नियमों के अनुरूप पंजीकरण करवाने की बात कही |ई रिक्शा चालक सेवा समिति के बैनर टेल आज रिक्शा चालकों ने अपने रिक्शा नौचंदी मेल मैदान में खड़े करके संभागीय परिवहन कार्यालय के विरुद्ध विरोध प्रगट किया|असंतुष्ठ चालकों के अनुसार संभागीय परिवहन अधिकारी को ई रिक्शा को पंजीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार हैं लेकिन केवल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ही इनके रिक्शा का पंजीकरण नहीं किया जा रहा|पिछले एक वर्ष से लगातार इनका उत्पीड़न किया जा रहा है|विभागाध्यक्षा ममता शर्मा के अनुसार केवल गैरकानूनी ढंग से चल रहे रिक्शाओं को ही प्रतिबंधित किया गया है |इनके कारण ना केवल ट्रैफिक की समस्या उतपन्न हो रही है वरन इनमे यात्रा करने वाले यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी नहीं होता है जिसके फलस्वरूप दुर्घटना होने पर सवारी मुआवजा का हकदार नहीं रहती |टैक्स नहीं देने पर राज्य की भी हानि होती है |अधिकारी के अनुसार सभी ई रिक्शाओं का नियमानुसार पंजीकरण आवष्यक है
लेकिन रिक्शा निर्माता और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भी सभी नियमों की अनदेखी करके रिक्शा बेचीं जा रही है |अधिकारी के अनुसार ई रिक्शा वाले नियमों का पालन करके आएं तो उनके रिक्शा का पंजीकरण भी जरूर किया जाएगा |
सेल्स टैक्स और आर टी ओ विभागों की आपसी खींचतान से नौचंदी मेला का ऐतिहासिक मैदान आज ई रिक्शा वालों का कोप भवन जरूर बन गया