Ad

आत्म श्रद्धा पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है :स्वामी सौमेसवरानन्द

[मेरठ] स्वामी विवेकानन्दके १५० वी जन्मशती पर भारत भ्रमण पर निकले विवेक रथ का आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में स्वागत किया गया |कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने स्वामी सौमेसवरानन्द का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और स्वामी विवेकानन्द की आदम कद की दो प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया |

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में


स्वामी सौमेसवरानन्द ने कालेज के छात्रों को विवेकानंद की जीवनी के प्रेरणादायक प्रसंग भी सुनाये |
उन्होंने फ्रेंच लेखक की एक पुस्तक के माध्यम से बताया Yogesh Tyagi Garlanding Statue Of Vivekanand भारत को जानने के लिए स्वामी विवेका नन्द को जानना पर्याप्त है |उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को आत्म श्रद्धा को पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है|इस अवसर पर प्रो.इकराम हुसैन +डॉ राजेश तिवारी+डॉ सिम्मी +डॉ अमित शर्मा+ आदि उपस्थित थे |