Ad

पाकिस्तानी ईसाईयों ने अलग राज्य माँगा

: पाकिस्तान में ईसाईयों ने अलग राज्य की मांग की है|
पाक किताब को अपवित्र करने के आरोप में एक नाबालिग ईसाई लड़की की गिरफ्तारी के बाद ईसाई समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है
जिस्क्को लेकर एक ईसाई संगठन ने सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग प्रांत बनाने की मांग की है।
पाकिस्तान युनाइटेड क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यूनुस मसीह भट्टी ने कहा कि नए राज्य बनाने की दिशा में काम करने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने आयोग बनाया है, जो कि देश में नए राज्यों के गठन की जरूरत को दर्शाता है।
ऐसे में पाकिस्तान के 20 लाख ईसाइयों और उनमें असुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग राज्य की जरूरत है, ताकि वे बहुसंख्यकों की तरह अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

Comments

  1. Flora says:

    Wow! Thank you! I constantly wanted to write on my site something like that. Can I implement a fragment of your post to my website?