Ad

केडेट्स ने योग और कंप्यूटर के सीखे गुर

२९ अगस्त १२
एन.सी.सी.कैम्प का छटा दिन
गजेन्द्र ने जीती दौड़
योग और कंप्यूटर के सीखे गुर
कैडेट्स की बैरक का हुआ निरिक्षण
राजकीय अस्राम पद्धति में चल रहे एन.सी सी कैम्प के छठे दिन आज हुई दौड़ में आदर्श इंटर कोलेज खजुरी के ही दोनों बालक प्रथम और दुसरे स्थान पर आये प्रथम स्थान पर गजेन्द्र और दूसरा स्थान रोहित को मिला
इससे पूर्व सुबह मेरठ से आये विवेकानंद संस्थाके बी.ड़ी.त्यागी ने कैडेट्स को योग सिखाया साथ ही सभी ने कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में जाना
,कैडेट्स को आज अग्नि शमन के विषय में भी जानकारी दी गयी.
केम्प कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर दीपक शर्मा,उमेद सिंह ,सतेन्द्र मालिक और शरंवीर सिंह ने लाइन एरिया का निरिक्षण किया .
इस अवसर पर सैन्य प्रशिक्षण के तहत कैडेट्स को फायरिंग भी कराइ गयी.
,इस अवसर पर एस.सुरेन्द्र पाल,बी.एह.एम.सुरेन्द्र सिंह,सूबेदार कालीदीन ,संदीप शर्मा ने भी ट्रेनिंग में योगदान दिया.