Ad

Archive for: September 2014

जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के कारण अगड़ों पिछड़ों के कष्ट कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी [यूं] का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे दलितों दे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये अनुसूचित जाति के लोगों के साथ आज भी भेदभाव किया जा रहा है|ओये हसाडे सोणे बिहार के मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के कारन तो मधुबनी में भगवान की मूर्ति को धुलवा कर हसाडे सी एम का घोर अपमान किया गया| मांझी जी ने स्वयं भी यही दुखड़ा भोला राम पासवान शास्त्री जयंती पर रोया है |उन्होंने तो यहां तक कह दियाहै कि अनुसूचित जाति में जन्म लेने में उनका क्या कसूर है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान आप जी के यही मुख्य मंत्री दलित उत्थान के नाम पर चुनाव जीतते आ रहे हैं और कांग्रेस+आर जे डी वगैरह से होते हुए जे डी यूं तक पहुंचे हैं यहाँ भी नितीश कुमार की खडायूँ रख कर सरकार चला रहे हैं| अब लालू प्रसाद का पल्ला भारी देख कर नितीश कुमार के विकास अजेंडे को छोड़ कर लालू प्रसाद यादव के जाति वाद के अजेंडे को अपना कर चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं |अगड़ों और पिछड़ों का रोना रोने वाले जे डी [यूं] के नेता श्री के सी त्यागी जाटों के वास्तविक दुखों का निदान करने के बजाय दिल्ली में सरकारी भवन पर स्मारक के नाम पर कब्ज़ा कराने पे तुले हुए हैं| सियासतदानों की इसी करनी के कारण ही अगड़ों पिछड़ों के दुःख दर्द बढ़ते ही जा रहे हैं

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में”गीता”का आध्यात्मिक आनंद और विश्व योग दिवस के लिए समर्थन भी मिला

“भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में “गीता” भेंट की गई|यह भेंट तुलसी गब्बार्ड[Ms.Tulsi Gabbard] द्वारा दी गई है|तुलसी वर्तमान में यूं एस ऐ के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस[House of Representatives] में सदस्य हैं |हाउस में तुलसी पहली हिन्दू हैं |इनकी मां हिंदू शिक्षा विद जबकि पिता कैथोलिक सीनेटर हैं और तुलसी ने पवित्र गीता पर हाथ रखकर पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी|
अब तक नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं को “गीता” भेंट करते आ रहे हैं लेकिन आज नरेंद्र मोदी को भी “गीता” का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हुआ
उन्होंने अमेरिका में बसे भारत का दिल जीतने वाले श्री मोदी के विश्व योग दिवस का समर्थन भी किया|श्री मोदी के यूं एन जी ऐ में दिए गए योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन मिलना शुरू हो गया है|नेपाल+श्रीलंका ने इस प्रस्ताव की सराहना की है |
इसके अलावा एक अन्य मुलाकात में साउथ कैरोलिना [South Carolina]की गवर्नर निक्की हाले [ Ms. Nikki Haley]ने भी साउथ कैरोलिना और भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में दिलचस्पी दिखाई
फोटो कैप्शन
The Member of House of Representatives of the United States, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York on September 28, 2014.

“आप” ने दिल्ली के प्ले स्कूलों में असुरक्षित वातावरण के लिए शिक्षा विभाग को घेरा

[नई दिल्ली]”आप” ने दिल्ली के प्ले स्कूलों में असुरक्षित वातावरण के लिए शिक्षा विभाग को घेरा |आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली के प्लेस्कूलों में असुरक्षित वातावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए लापरवाह स्कूलों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है “आप” पार्टी ने कहा है कि राजधानी में कुकुरमुत्तों को तरह उगे हुए प्ले स्कूलों में सुरक्षा प्रबंधों का नियमित निरीक्षण किया जाए और दोषी स्कूलों को बंद कराया जाये| यह सब शिक्षा विभाग कि लापरवाही के कारण ही सम्भव हो रहा है
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि रोहिणी+हरिनगर के प्ले स्कूलों में बीते सप्ताह बच्चों के यौन शोषण [[sexual abuse of children ]]की शर्मनाक घटनाये हुई हैं जिन्होंने प्रशासन के सुरक्षा सम्बन्धी दावों की पोल खोल कर रख दी है|इससे अविभावक चिंतित हैं|
आप पार्टी ने निम्न सुझाव दिए हैं
[१]प्ले स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सी सी टी वी कैमरों से निगरानी कराई जानी चाहिए |
[२]टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती से पहले पूरी ज्ाांच की जानी चाहिए|
[३]वाहनो का पूर्ण रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाना चाहिए

Minister Inspected Chennai Air Port,Failed To Find Any Deficiency,Commended AAI

Civil Aviation Minister Inspected Chennai Air Port Failed To Find Any Deficiency So Commended The Upkeep Of AAI However Minister Suggested More improvement in cleanliness And easing Congestion In Security Area.It may be recalled that this inspection was based on various complaints regarding deficiencies in development of infrastructure as well as deficiency in maintenance standards of Chennai Airport.during the inspection ,As per sources, some flyers pointed out shortage of facilities related to hygiene in washrooms etc It is Inspite Of P M.s call for clean India.
Union Minister for civil aviation Shri Ashok Gajapathi Raju was accompanied by Minister of State for Civil Aviation Shri G.M. Siddeshwara inspected the key infrastructural facilities of the Chennai Airport On Saturday.
During the inspection, senior officials and Stakeholders were also present.
It may be recalled that the Minister wanted to personally visit the Chennai Airport based on the various complaints received by him through media and Stakeholders, regarding deficiencies in development of infrastructure as well as deficiency in maintenance standards of Chennai Airport. As part of the reviewing process, Shri Raju went around all the locations of the Airport such as Domestic Departure and Arrival Halls, walked through the city side entire terminal corridor, inspected the new international departure, existing terminal, Immigration and Customs areas, air side corridor etc. He also visited Air Cargo Complex and Fire Station.
Inspecting Minister said that Airports Authority of India has fairly attended to the deficiencies notified during the surprise visit carried out by the Ministry officials wherein
there is still ample scope for further
[1] improvement in cleanliness of Terminals, maintenance of wash rooms and over all interior ambience, which should be done on sustained basis to improve the customers perception.
The Minister also remarked that though the improvement is visible, he has directed AAI officials to look into the infrastructural issues where AAI can immediately take required action to
[2] ease the congestion in the Security Hold area of Domestic and security check points. Shri Raju also gave suggestions for improvement of passenger sitting areas by realigning certain concessionaire’s kiosks so that the passenger flow area in the passages can be wider for comfort of movement and spacious feel.
Source Ministry Photo Caption
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati alongwith the Chairman, AAI, Shri Sudhir Raheja and other senior officers of Chennai Airport during inspection of the infrastructure facilities at the airport, in Chennai on September 28, 2014.

Justice HL Dattu Is Sworn in 42nd CJI For 14 Months ,At Salary Rs 100000 PM

Justice Handyala Lakshminarayanaswamy Dattu Is Now 42nd Chief Justice of the Supreme Court of India .
He Will Keep Office For 14 Months At Salary Rs 100000/=[$ 1600] P M.
41st Justice RM Lodha, retired yesterday as the CJI
Shri Justice Handyala Lakshminarayanaswamy Dattu was sworn in as the Chief Justice of the Supreme Court of India in a ceremony held today at Rashtrapati Bhavan. Justice Dattu Administered Oath As Per Constitution of India,Third Schedule, Part IV
Dattu was today sworn in as the 42nd Chief Justice of India by President Pranab Mukherjee.
Justice Dattu has been monitoring the Legal Proceedings Of 2G spectrum scam.
This Highest Institution Was Formed In 1950 and Inaugural holder Was H. J. Kania
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee administering the oath of office of Chief Justice of India to Justice H. L. Dattu, at a Swearing in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 28, 2014.

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर पीएम ने नमन किया

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |भारत के प्रधानमंत्री ने भी शहीद भगत सिंह को नमन किया |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत माँ के इस लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,‘’भारत के महान सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्‍हें नमन करता हूं। उनकी अमर देशभक्ति और साहस हमें आज भी प्रेरित करते हैं।’’
फोटो कैप्शन
[स्वर्गीय] शम्मी कपूर छठे दशक में भगत सिंह के रोल में

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारत को”मेक इन इंडिया”का महत्व समझाया,पंजाब को नशे से बचाने का आश्वासन दिया

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारत को”मेक इन इंडिया”का महत्व समझाया,पंजाब को नशे से बचाने का आश्वासन दिया |
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारतीय समुदायों के विभिन्न ग्रुपों से “मेक इन इंडिया” पर चर्चा की और पंजाब में युवाओं में नशे की लत के प्रसार पर रोकथाम के लिए आश्वासन भी दिया |

A Sikh delegation meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York

A Sikh delegation meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York

[१]अमरीका और कनाडा में बसे सिख समुदाय के 29 सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने शनिवार को श्री नरेंद्र मोदी को पी एम पद की बधाई दी। और पंजाब में युवाओं में नशे की लत के विरुद्ध तत्काल +प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया |
प्रधानमंत्री ने इस पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर सावधानी से गौर करेगी और इस समस्‍या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय द्वारा भारत के लिए किये गये बलिदानों को याद किया। उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी जिक्र किया।
[२] दस प्रतिष्ठित भारतीय मूल के अमेरीकियों के समूह ने प्रधानमंत्री, श्री मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने उनसे भारत के विकास के बारे में अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया। भारतीय मूल के अमरीकियों ने कहा कि निर्णय लेने में स्‍पष्‍टता+ कारोबार में सुगमता+कौशल विकास+विश्‍वविद्यालय-उद्योग के बीच सशक्‍त संपर्क कुछ ऐसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिन पर ध्‍यान देने की जरूरत है। उन्‍होंने डिजिटल इंडिया और स्‍वच्‍छ भारत अभियान जैसी पहलों की सराहना की।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा हाल में की गई पहलों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कारोबार की सुगमता पर जोर दिया जाएगा।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Distinguished Indian-Americans,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Distinguished Indian-Americans,


उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को सुरक्षा की भावना और अर्थव्‍यवस्‍था में भरोसे की जरूरत है। उन्‍होंने रक्षा और रेलवे में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने का उल्‍लेख किया और कहा कि निवेशकों को यह अवश्‍य समझना होगा कि एफडीआई का आशय ‘फर्स्‍ट डेवलप इंडिया’ है। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया और कौशल भारत पहलों का भी उल्‍लेख किया।
समूह के सदस्‍यों ने भविष्‍य में भी प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री ने उनसे माईगोव प्‍लेटफॉर्म- mygov.in पर अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया।
[३]न्यूयॉर्क शहर के ग्‍लोबल सिटीजंस फेस्‍टीवल, के खुले सेंट्रल पार्क में भी प्रधानमंत्री ने अपने प्रसंशकों को सम्बोधित किया |
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मानना है प्राचीन ज्ञान से विश्‍व में बदलाव आता है। मुझे लगता है कि आदर्शवाद, नवरचना, ऊर्जा और युवाओं का कुछ कर गुजरने का जज्‍बा ज्‍यादा बलशाली है।
मुझे उम्‍मीद है कि भारत में भी, 80 करोड़ युवा हमारे राष्‍ट्र को बदलने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
हरेक आंख में उम्‍मीद की रो‍शनी भरने और हरेक दिल में विश्‍वास जगाने के लिए लोगों को गरीबी की दलदल से निकालना होगा। सभी को साफ पानी और स्‍वच्‍छता उपलब्‍ध करानी होगी। सभी को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करानी होंगी। हर सिर पर छत उपलब्‍ध करानी होगी।
मैं जानता हूं, यह मुमकिन है……
क्‍योंकि मैं भारत में उद्देश्‍य, ऊर्जा और इच्‍छा की नई भावना महसूस कर रहा हूं।
क्‍योंकि भारत का युवा यह देख सकता है कि आप उनसे हाथ मिला रहे हैं।
क्‍योंकि मुझे यकीन है कि हम एक जैसे भविष्‍य के लिए, एक स्‍वर में बोल सकते हैं….
इसीलिये मैं यहां हूं
क्‍योंकि मुझे आप पर भरोसा है….
आखिर में, मैं संस्‍कृत की कुछ पंक्तियां कहूंगा, जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती हैं :
सर्वे भवन्तु सुखिनः।
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Global Citizen Festival, at Central Park, in New York on September 27, 2014.

मोदी भापे ने UNGA में योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर महाराज का कर्ज भी चूका दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर मोदी का कमाल ओये मोदी भाई ने वैश्विक भाई चारे के लिए १९३ देशों की संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में विश्व योग दिवस मनाने का उपदेश दे डाला ओये ये तो ना भूतो न ही भविष्यति

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी मन+जीत भाई मोदी ने लगे हाथों योग गुरु बाबा राम देव और श्री श्री रवि शंकर महाराज का सारा कर्ज भी चूका दिया

भारतीय पीएम ने प्रकृति+मानव में सद्भाव के लिए”विश्व”योग” दिवस मनाये जाने के उपदेश “यूंएन” में दिए

इंडियन प्राइम मिनिस्टर ने वैश्विक भाई चारे के लिए विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने के उपदेश दिए ,वे संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे |
भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोलते हुए कहा कि जीवन शैली बदलने के लिए शुद्ध ऊर्जा की जरुरत है जबकि उपभोक्ता वादी संस्कृति इसके विपरीत है |इसीलिए “योग” सदियों से जांचा परखा और अपनाया गया माध्यम है |योग पौराणिक भारतीय परम्परा का बेशकीमती उपहार है| योग से मन और शरीर विचार और कार्यान्वयन में एक रूप हो जाते हैं|इससे प्रकृति और मानव में सद्भाव बनता है इसीलिए विश्व योग दिवस मनाया जाना चाहिए इस एक दिवस से अनेकों अंतराष्ट्रीय समस्यायों का निदान हो सकता है |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the 69th Session of the United Nations General Assembly, in New York on September 27, 2014

भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

[न्यूयॉर्क]भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज सुबह न्यूयार्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया और १३ वर्ष पूर्व आतंकी हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
यह स्मारक न्यूयार्क शहर के उस “ग्राउण्ड जीरो” पर स्थित है, जहां आत्मघाती आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर WTC के दोनों टॉवर ध्वस्त हो गये थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमले में मारे गए भारतीय मूल के लोगों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने संग्रहालय का दौरा किया और स्मारक पेड़ पर माल्यार्पण किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage to the victim of terror at the 9/11 Memorial, in New York on September 27, 2014.