Ad

Archive for: December 2018

Kejriwal Keeps Crown Of AAP Party For One More Year

[New Delhi]Kejriwal Gets Throne Of AAP Party For One More Year
The national council of the Aam Aadmi Party (AAP) Saturday unanimously decided to extend the terms of all of its office-bearers, including party convener Arvind Kejriwal, by a year.
As per Pankaj Gupta a proposal to extend the term of the current council by a year in view of the upcoming Lok Sabha election and the Delhi Assembly polls was passed unanimously.
Kejriwal was elected as the national convenor of the AAP for the second time in April, 2016 for a period of three years.

Postal Stamp for Bengal’s Famed ‘RASOGOLLA’

[Kolkata]Postal Stamp for Bengal’s Famed ‘RASOGOLLA’
The stamp was launched at the inaugural function of ‘Baghbazar-O-Rasogolla Utsab’, a festival to celebrate the renowned sweet on Friday.
Baghbazar is a locality in the northern part of the city where the creator of rasogolla, Nobin Chandra Das lived and worked. He had invented the sweet in 1868.
West Bengal had won the Geographical Indication (GI) for ‘Banglar Rasogolla’ on November 14, 2017 after a 26-month legal tussle with neighbouring state Odisha.

BJP,Now,Ornaments Karnataka CM With “Accidental Chief Minister”

[Bengaluru]BJP,Now,Ornaments Karnataka CM With “Accidental Chief Minister”CM ,with family,Is Celebrating New Year In Singapore
Karnataka unit of the Bharatiya Janata Party (BJP) has taken a jibe at Chief Minister H D Kumaraswamy
BJP said “After new govt was formed 377 farmers have ended their lives 156 talukas declared drought-hit, loan waiver has still not been done, Karnataka has slipped to a debt ridden state & here we have the so called son of soil CM @hd_kumaraswamy celebrating new year in Singapore (sic),”
“If there was a movie titled #AccidentalCM who will play the role of @hd_kumaraswamy?,” it said in another tweet.
Kumaraswamy would go abroad with family Saturday night on a personal visit and return on the night of January 1, 2019, the
According to CMO officials, it has been a practice for the Janata Dal (Secular) leader to celebrate the new year with family for the last few years.

एलिम्‍को की सहायक उत्‍पादन ईकाई एवं अंगयोजन केंद्र का ‘‘भूमि पूजन’’

[फरीदाबाद] एलिम्‍को की सहायक उत्‍पादन ईकाई एवं अंगयोजन केंद्र का ‘‘भूमि पूजन’’
आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स के फिटमेंट के लिए अत्‍या‍धुनिक पुनर्वास केंद्र तथा आर्टिफिशियल लिम्‍ब्‍स मैनुफैक्‍चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलिम्‍को) के लिए शिलान्‍यास इस वर्ष 16 जू‍न को किया गया था।
एलिम्‍को की आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स फिटिंग सेंटर एवं सहायक उत्‍पादन ईकाई की स्‍थापना की प्रक्रिया कृष्‍ण पाल गुर्जर द्वारा की गई पहल को हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने अपना समर्थन दिया तथा आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स के फिटमेंट के लिए अत्‍या‍धुनिक पुनर्वास केंद्र की स्‍थापना के लिए प्रति वर्ष एक रुपए प्रति एकड़ की लीज दर पर एलिम्‍को को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्‍लभगढ ब्‍लॉक के गांव नवादा, तिगांव में लगभग पांच एकड़ भूमि पट्टे पर दिए जाने को मंजूरी दी।

मोदी का गाज़ीपुर में कांग्रेस की लॉलीपॉप दिखाने वाली धोखेबाज निति पर प्रहार

[गाजीपुर,उप्र]मोदी का गाज़ीपुर में कांग्रेस की लॉलीपॉप दिखाने वाली संस्कृति रुपी कमजोर नस पर प्रहार |नरेंद्र मोदी यहाँ मेडिकल कॉलेज शिलान्यास करने आये थे |इस दौरे में उन्होंने महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट भी जारी किया लेकिन जनसभा में पहुँचते ही उन्होंने राजनितिक रूप दिखाया और कांग्रेस पर जम कर प्रहार किये
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि‘‘सरकार बदलते ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं । लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।’’
मोदी यहीं नहीं रूके, बल्कि कांग्रेस को ‘लालीपाप’ पकड़ाने वाली पार्टी बताया । उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था … ये सच्चाई समझिये … कर्नाटक में अभी अभी कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनायी । लालीपाप पकड़ा दिया था … कर्ज माफी का वायदा किया था।’’
उन्होंने कहा कि लाखों किसानों का कर्ज माफ होना था लेकिन किया कितना? ‘‘बताउं … आप हैरान हो जाएंगे । लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया । वोट लिये गये और पिछले दरवाजे से सरकार बना ली गयी । लेकिन दिया सिर्फ 800 लोगों को । ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है ।’’
’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां के किसानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ … आपके खाते में पैसा आया क्या … आपको कोई मदद मिली क्या ।’’
मोदी ने कहा कि वादा किया, फिर सरकार बनी लेकिन किसानों को भुला दिया गया । उन्होंने भीड़ से सवाल किया, ‘‘लालीपाप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या ? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या ? चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गयी है। आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि तब किसानों पर छह लाख करोड़ रूपये का कर्ज था लेकिन सरकार बनने के बाद ड्रामेबाजी की गयी और किसानों की आंख में धूल झोंकी गयी । छह लाख करोड रूपये का कर्ज था और माफ किये गये सिर्फ सात हजार करोड रूपये । जब सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट आयी तब पता लगा कि उसमें से भी बहुत बड़ी रकम ऐसे लोगों के घर में गयी जो ना किसान थे, जिन पर ना कर्ज था और जो ना ही कर्ज माफी के हकदार थे

कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने “हनुमान चालीसा” की बेअदबी की

[चंडीगढ़,पंजाब ] पंजाब कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी की| गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी को लेकर सरकार में आई कांग्रेस अभी तक इस मामले को लेकर लगातार शिरोमणि अक़्ली दल पर हमलावर रही है लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक ने हनुमान चालीसा की बेअदबी करते हुए इस पवित्र चालीसा को तोड़ मोड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके नए विवाद को जन्म दे दिया है|
राजा वड्डिंग के नाम से प्रसिद्द मुख्य मंत्री के हमनाम गिदड़बाहा से कांग्रेस के इस विधायक ने पहले भी स्थानीय निकायों के चुनावों में दबंगई दिखा कर विपक्ष को बोलने का अवसर दिया है |
इससे पूर्व भी राम भक्त हनुमान पर योगी आदित्यनाथ,बुक्कल नवाब आदि अनेकों नेताओं द्वारा टिप्पणियां की चुकी हैं | इस आपत्तिजनक चालीसा को ४५९ बार रीट्वीट किया जा चूका है इसे १९३४ लाइक्स मिले हैं
राजा द्वारा ट्विटर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से २३ दिसंबर को अपलोड की गई आपत्तिजनक हनुमान चालीसा निम्न है
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर॥”

रक्षा लेखा विभाग हज तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ भी मुहैया करवाता है

[नई दिल्ली]रक्षा लेखा विभाग हज तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ भी मुहैया करवाता है|आज कल यह विभाग राफेल को लेकर चर्चा में हैं |इस ऐतिहासिक विभाग के दो सर्वोच्च अधिकारियों को दुसरे मंत्रालयों में भेजा जा चूका है |
बीते दिनों रक्षा लेखा विभाग के दो अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से दूसरे मंत्रालयों में भेज दिया गया इसके पीछे राफेल सौदे को कारण बताय जा रहा है लेकिन यह भी सत्य हैं के पौने तीन शताब्दी पुराने इस विभाग द्वारा केंद्र सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनों में सहयोग प्रदान किया जाता है
जी हाँ !केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के हज डिवीजन के आग्रह पर उलान बटार स्थित रक्षा लेखा महानियंत्रक [यहाँ से महानियंत्रक पी ऍन सुकुल को मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटीभेजा गया है ] द्वारा सहायक लेखा अधिकारी स्तर के कर्मियों को सऊदी अरबिया [जेद्दाह भेजा जाना है इसके लिए वोलन्टीयर मांगे गए हैं

Lakh Inactive Companies Deregistered :Govt Report Card

[New Delhi]Lakh Inactive Companies Deregistered
More than 1 lakh companies have been struck off the official records in the current fiscal for not carrying business activities for a long time
As part of clamping down on illicit fund flows, the Corporate Affairs Ministry has been taking action against entities that are suspected to be shell companies.
Under the Companies Act, 2013, a company can be deregistered if it has not been carrying out any business for two continuous years and has also not applied for obtaining dormant status.
Minister of State for Corporate Affairs P P Chaudhary informed the Lok Sabha that 2.26 lakh companies were struck off from the Register of Companies as on December 31, 2017.
“During financial year 2018-19, a total of 2,25,910 companies have been identified for action under Section 248 of the Act and after following due process of law, names of 1,00,150 companies have been struck off from the Register of Companies.

Congress Free “Jallianwala Bagh Memorial” Bill Moved In Lok Sabha

[New Delhi]Congress Free “Jallianwala Bagh Memorial” Bill Moved In Lok Sabha
Jallianwala Bagh memorial was established in 1951 by the central government to mark the massacre of unarmed people on April 13, 1919 by the British Indian Army under the command of Col. Reginald Dyer
A bill which seeks to remove the Congress president as a permanent member in a trust that runs the Jallianwala Bagh National Memorial to make the body “apolitical” was introduced in the Lok Sabha Friday
The Jallianwala Bagh National Memorial (amendment) Bill, moved by Culture Minister Mahesh Sharma states that it seeks to “delete” the mention of ‘President of the Indian National Congress’ as a trustee.
The amendment bill also paves way for the leader of the single largest opposition party in the Lok Sabha to be a member of the trust. As of now, only Leader of the Opposition in the Lok Sabha is a member of the trust.
The present Lok Sabha has no leader of the Opposition.
The amendment bill also confers power to the central government to terminate the term of a nominated trustee before the expiry of the term without assigning any reason.
As of now, the trust which manages the memorial, has the Prime Minister as the chairperson, President of Indian National Congress, Culture Minister, Leader of Opposition in the Lok Sabha, Punjab governor, Punjab CM as its members.
Virendra Kataria, Ambika Soni and Harvendra Singh Hanspal are nominated trustees appointed in 2013 for five years, according to the Culture Ministry website.

पंजाब में १३२७६ ग्राम पंचायत चुनाव खटाई में लेकिन ३०[रविवार]दिसंबर को छुट्टी

[चंडीगढ़,पंजाब] ग्राम पंचायत चुनाव खटाई में लेकिन पंजाब में ३० दिसंबर को छुट्टी |
पंजाब गवर्नमेंट ने ३० दिसंबर को घोषित चुनावों में भाग लेने के लिए कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है| मालूम होके ३० दिसंबर को रविवार है फैक्टरियों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी वोट देने के लिए यह अवसर देगा | iske अलावा दुकानों और व्यवसाईक snsthaanon में कार्यरत कर्मी भी पेड हॉलिडे ले सकते हैं
गौरतलब हे के चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द किये जा चुके हैं ,सैंकड़ों पीड़ित कोर्ट में गुहार लगा रहे हैं |प्रदेश सरकार ने स्टे के लिए आवेदन किया मगर अदालत द्वारा यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया गया हैके चुनाव कराने या ना करने का फैंसला सरकार को ही लेना है|
पंजाब में १३२७६ पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं
१८६३ सरपंच और २२२०३ पंचों को निर्विरोद्ध विजेता घोषित किया जा चुका है|
इसके बावजूद 13276 ग्राम पंचायतों के लिए २८३७५ सरपंची के लिए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे
अकालियों का कहना है के कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितवाने का लिए उनकी पार्टी के नेताओं के नामांकन निरस्त किये गए हैं