Ad

Category: World

मोदीभापे ! विभाजन पश्चात् विभीषिकाओ की स्मृति

#मोदीभापे !
“मुफ़्त की रेवड़ियां लुटाने की रुत लो फिर आ गई
आँखों की पट्टी उतार,आखिरी पॉयदान देख लो”
#ModiBhape!
“The habit of giving away freebies is back again.
Take off the blindfold and see the last spot”

मोदी भापे! विभाजन पश्चात की विभीषिकाओं की स्मृतियाँ

Partition Horrors 1947

किसी को भगवा दीखता है तो किसी को हरा दिखता है
पीड़ित को विभाजन में बहा अपनों का लाल दीखता है
Some people see saffron and some people see green.
The victim sees the blood of his own people shed in the partition.

मोदी भापे!विभाजन पश्चात् विभीषिकाओ की स्मृतियां

विभाजन की भयावहता 1947

9 साल की उम्र में भी खंडित खंडवा खाब शो कर
नफ़रत सी होने लगे हैं, स्टालिन की हकीकत देख कर
आपने भी सुनहरे सपने देखने का नाटक करते हुए 9 साल बिताए।
राजनीति की हकीकत देखकर नफरत होने लगी है.

कनाडा परेड में Indira Gandhi की हत्या की झांकी :कांग्रेस बिफरी

(नई दिल्ली) कनाडा परेड में पूर्व प्रधानमंत्री इंस्पिरेशन गांधी की हत्या की झाँकी :कांग्रेस बिफरी

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्राम्पटन में एक परेड में पूर्व प्रधानमत्री Indira गांधी की हत्या को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के एक मामले को हटाने का अनुरोध किया।

एक संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कनाडा पर निशाना साधते हुए कहा कि वन्यवादी, अतिपंथी और हिंसा की शिकायत करने वाले लोगों को दी जाने वाली जगह के बारे में एक बड़ा लपेटा गया है।

 

इससे पहले, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से “हैरान” थे, जिसने भारतीय प्रधान मंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीए) के विदेश स्थित दो गुर्गों कनाडा के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​”अर्श डाला” और फिलीपींस के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मन सिंह प्रिय “पीता” पर आधारित। एनआईए की लगातार कार्रवाई के तहत गिरफ्तारियां हो रही हैं। ,

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

#CISF ने
सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय से अनुमानित मूल्य INR 57.30 लाख की भारी मात्रा में दवाओं का पता लगाया और वकील अहमद को हिरासत में लिया, एयर गल्फ फ्लाइट से बहरीन के लिए उड़ान भरने भरने वाले भारती वकील अहमद को हिरासत में लिया, 

वर्जीनिया में 10 लाख छात्र सिखधर्म के बारे में सीख सकेंगे

(वाशिंगटन) #वर्जीनिया में छात्र अब #सिखधर्म के बारे में  सीख सकेगें

वर्जीनिया सिख गुरुद्वारा

अमेरिकी राज्य शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को नए सामाजिक अध्ययन मानकों के पक्ष में मतदान किया, जिसके अनुसार पहली बार पाठ्यक्रम में सिख या सिख धर्म को शामिल किया जाएगा।
वर्जीनिया में दस लाख से अधिक छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर मिलेगा

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

पाकिस्तान के तोशखाना में सब नंगे

(इस्लामाबाद)#पाकिस्तान के #तोशखाना में सब नंगे
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना #उपहारों को लेकर उठे विवाद के बीच तोशखाना या राज्य डिपॉजिटरी का विवरण रविवार को कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर सामने आया,
446 पन्नों के दस्तावेज में दिखाया गया है कि फायदा उठाने वालों मैं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, दिवंगत सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व पीएम राजा परवेज अशरफ, पूर्व पीएम जफरुल्ला खान जमाली, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, शेख राशिद अहमद, खुर्शीद कसूरी, अब्दुल हफीज शेख, जहांगीर तरीन, शाह महमूद कुरैशी, और अताउर रहमान आदि भी शामिल हैं।