Ad

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

मेरठ के इंचौली में पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और फैंटम[बाइक] तोड़ डाली।

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली


बीते सप्ताह शाहनवाज पुत्र रियाजूद्दीन की गला दबाकर हत्या हुई थी। मृतक की मां श्रीमती अफसाना की शिकायत पर पिता रियाजूद्दीन और गांव के जुल्फिकार को नामजद किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की पत्नी और मां ने इंचौली थाने में मंगलवार को हंगामा भी किया था। पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । बुधवार को मृतक की विधवा श्रीमती सानिया, मां श्रीमती अफसाना और बहनों ने आरोपी के बंद घर का ताला तोड़कर तोड़फोड़ की और घर में आग भी लगा दी | सूचना पा कर दो सिपाही फैंटम पर मौके पर पहुंचे। पोलिस की उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने सिपाहियों से मारपीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। एसओ इंचौली विनोद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ा। इस दौरान महिलाओं और पुलिस की हाथापाई भी हुई।