Ad

Tag: मेरठ पोलिस

महिला थाने में अनियमितताओं के कारण सीओ-मिश्रा+एसओ-चौधरी को हटाया

[मेरठ]महिला थाने में अनियमितताओं के कारण सीओ-मिश्रा+एसओ-चौधरी को हटाया
एसएसपी मेरठ दिनेश चंद दूबे ने आज महिला थाने का अचानक निरीक्षण किया और अनियमितताओं के चलते महिला सीओ+एसओ को हटाया
पोलिस कप्तान [एसएसपी]दूबे की गाज आज महिला थाने की एसओ व सीओ पर गिरी इनके विरुद्ध काफी समय से शिकायतें आ रही थी|
सूत्रों के अनुसार महिला थाने के विषय में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मेरठ दिनेश चंद दूबे ने आज मंगलवार दोपहर को अचानक महिला थाने पर छापा मारा। थाने पर पुरूष पुलिसकर्मियों की तैनाती देख कर उनकी भृकटियां तन गई और तत्काल थाने पर तैनात सभी पुरूष पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिये।
एसओ महिला थाना रश्मि चौधरी को डेमोट करके नरगिस खान को नया एसओ महिला थाना बना दिया।सीओ महिला थाना वंदना मिश्रा के स्थान पर अब्दुल कदीर को लगाया वंदना मिश्रा के नए कार्यभार की अभी घोषणा नहीं की गई है

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

 डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

[मेरठ] डग्गामारों ने भी आज एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया |पिटने और पीटनेवाले दोनों को हिरासत में ले लिया गया है| सिपाही को तहरीर लेकर छोड़ दिया गया |
परतापुर थाने में तैनात सिपाही अरुण कुमार शर्मा गुरुवार दोपहर गढ़ जाने के लिए हापुड़ अड्डे से जीप में बैठ गया। इसी बीच जीप में बैग रखने को लेकर चालक से उसकी कहासुनी हो गई। पहले सिपाही ने ड्राइवर को पीट लिया लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे पक्ष में अन्य जीप चालक एकजुट हो गए और सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया। नौचंदी थाने की फैंटम ने घटनास्थल पर पहुँच कर बीच-बचाव कराया। पुलिस ने ड्राईवर व सिपाही को हिरासत में ले लिया। वाहनों की डग्गामारी एक गैर कानूनी कार्य की श्रेणी में आता है |इस पर रोक लगाने के बजाय इससे फायदा उठाने के लोभ में पोलिस का सिपाही पिट गया यह पोलिस की कार्यप्रणाली और क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए पर्याप्त है|

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

मेरठ के इंचौली में पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और फैंटम[बाइक] तोड़ डाली।

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली


बीते सप्ताह शाहनवाज पुत्र रियाजूद्दीन की गला दबाकर हत्या हुई थी। मृतक की मां श्रीमती अफसाना की शिकायत पर पिता रियाजूद्दीन और गांव के जुल्फिकार को नामजद किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की पत्नी और मां ने इंचौली थाने में मंगलवार को हंगामा भी किया था। पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । बुधवार को मृतक की विधवा श्रीमती सानिया, मां श्रीमती अफसाना और बहनों ने आरोपी के बंद घर का ताला तोड़कर तोड़फोड़ की और घर में आग भी लगा दी | सूचना पा कर दो सिपाही फैंटम पर मौके पर पहुंचे। पोलिस की उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने सिपाहियों से मारपीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। एसओ इंचौली विनोद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ा। इस दौरान महिलाओं और पुलिस की हाथापाई भी हुई।

८ नकाब पोशों ने ३ आर्म्ड गार्ड्स की मौजूदगी में कार शो रूम लूटा

[मेरठ]अपराधियों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि सुरक्षा गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद दुस्साहिक तरीके से लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया गया है| यह दुस्साहिक अपराध परतापुर बाईपास स्थित फोर्ड कंपनी के कार शोरूम में हुआ है| गार्डों को गन प्वाइंट पर लेकर ८ नकाब पाशों ने फोर्ड फिगो कार+ करीब १३ लाख रुपये+ एक किलो चांदी+ गार्ड की बंदूक सहित लाखों के सामन को लूट लिया |
गौरव अग्रवाल का परतापुर स्थित हरिद्वार बाईपास पर फोर्ड कार कंपनी का शोरूम है। शोरूम पर एसआईएस सिक्योरिटी कंपनीके तीन आर्म्ड गार्ड तैनात हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ३ फरवरी की रात करीब एक बजे आठ बदमाश बाउंड्री फांदकर शोरूम में घुस आए और बिजली काट दी। इससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। फिर तीनों गार्डों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एकाउंट सेक्शन में पहुंचने के बाद अलमारी खोली गई और उसमें रखी तिजोरी से 13 लाख रुपये+ एक किलो चांदी+ लाइसेंसी बंदूक+ वीडियो कैमरा+ चार डीवीडी + दो एलसीडी निकाल लिए। यह सामान बदमाशों ने शोरूम में ही खड़ी फोर्ड फिगो कार संख्या यूपी14 बीके ०७०५ में लादा और आसानी से फरार हो गए।सूचना पा कर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।
४ फरवरी की सुबह नौ बजे सीओ ब्रह्मपुरी और फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया है कि खोजबीन में फोर्ड फिगो कार महमदपुर के जंगल में मिल गई। शोरूम मालिक गौरव अग्रवाल ने परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों गार्डस से पूछताछ जारी है।

मांस से भरी मारुति छोड़ कर तस्कर भागे

: गोमांस की तस्करी रुक नहीं रही है | पोलिस और मांस सौदागरों में मिली भगत का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठन आगे आने लग गए हैं |रविवार३ फरवरी को भी ऐसी ही एक सूचना पर हिंदू संगठनों की घेराबंदी देखकर दो युवक मारुति कार को मवाना बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। कार में मांस से भरी दो बोरियां रखी थीं। विरोध में हिंदू संगठनों ने हंगामा भी किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मांस को जांच के लिए भेज दिया है।
सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल व अजीत के अलावा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों से कार का पीछा शुरू कर दिया। पीछा होते देख चालक ने मारुति को दौड़ा दिया। उन्होंने फिर कंट्रोल रूम को इस कार के बारे में सूचना दी, लेकिन पुलिस सतर्क नहीं हुई। आखिर में घेराबंदी होते देख चालक व उसका साथी मारुति को बंद कर मवाना बस स्टैंड के अंदर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी वहां पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। मारुति की तलाशी ली गई तो डिग्गी में मांस से भरी दो बोरियां मिलीं। पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर मांस से भरी मारुति को सिविल लाइन थाने ले जाया गया।
कारों में भर कर मांस की तस्करी के प्रति पोलिस का उदासीन रैवय्या और हिन्दू संघठन के आक्रोशित कदम से कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|बेशक इस गाड़ी में गोमांस नहीं होगा मगर मांस की इस प्रकार खुले आम तस्करी किसी की जिम्मेदारी की मांग तो करती ही है|

मुझको यारो माफ़ करना में नशे में हूँ

मुझको यारो माफ़ करना में नशे में हूँ |शायद सड़क पर पडा हुआ बावर्दी

मुझको यारो माफ़ करना में नशे में हूँ


सिपाही यही गाना गुनगुना रहा है|मेरठ के थाना लाल कुर्ती छेत्र के पोश इलाके तिलक रोड पर यह सिपाही लोगों को नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ दिखाई दिया|इससे पहले उसे रिक्शे पर घुमते हुए देखा गया था|किसी काम से वह रिक्शे से उतरा तो रिक्शे वाला उसे छोड़ अपनी जान बचा कर भाग गया|उसके पश्चात यह सिपाही नशे की वजह से सड़क से उठ ही नहीं पाया |फेंटम पोलिस ने उसे अपरान्ह जिला अस्पताल में भर्ती कराया|स्थानीय लोग व्यवस्था पर मजाक बनांते भी देखे गए|