Ad

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया

[चंडीगढ़] कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया
पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विवादित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’[एसऍफ़जे] द्वारा अमेरिकी एटॉर्नी जनरल से अपने खिलाफ की गयी एक शिकायत में लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। एसएफजे ने उनपर उन पुलिस अधिकारियों को बचाने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिनके खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें हैं।
कैप्टेन अमरिंदर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस शिकायत को खारिज करता हूं क्योंकि यह केवल सस्ता प्रचार पाने के उद्देश्य के दायर की गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि उक्त संगठन ने उन अधिकारियों के नाम का उल्लेख किया होता जिनको मैंने बचाया और बढ़ावा दिया।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा पंजाब पुलिस आतंक के खिलाफ लडाई लड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एसएफजे के आरोपों का उपहास करते हुए कहा, ‘‘क्या वह यह कहना चाहता हैं कि मुझे पूरे पुलिस बल को बख्रास्त कर देना चाहिए था।’’ अमरिंदर ने कहा, ‘‘इसके अलावा मुझे पूछना है कि क्या अमेरिकी सरकार अपने देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करेगी?’’ उन्होंने कहा कि यह शिकायत पूरी तरह से प्रेरित है और कुछ निहित स्वाथरें और पंजाब के राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर की गयी है जो उन्हें अमेरिका जाते नहीं देखना चाहते।
अमरिंदर ने कहा, ‘मुझे दोहराने दीजिए कि कुछ भी हो जाए मैं उत्तरी अमेरिका के अपने दौरे पर जाउंगा।’’