Ad

जिला कारागार में विकलांग और वृद्ध मुलाकातियों के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा

[मेरठ]उत्तर प्रदेश पोलिस ने आज जिला कारागार में एक नया मानवीय चेहरा दिखाया|बंदियों से मुलाकात करने आने वाले वृद्ध और विकलांगों के कल्याण के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा को प्रारम्भ किया गया|पोलिस उप महानिरीक्षक [कारागार]ऐ के पंडा ने इसका उदघाटन किया|कारागार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या २०१३ दिनक २१ अप्रैल में बताया गया है की यह सुविधा निशुल्क होगी|
गौरतलब है कि कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने आने वाले अनेकों मुलाकातियों में एक विकलांग महिला सगीरण की व्यथा को देख कर द्वलित वरिष्ठ अधीक्षक एच एच ऍम रिज़वी ने समाज सेवी धर्मेश जैन के सहयोग से २ व्हील चेयर्स की व्यवस्था कराई गई है|