Ad

मेरठ के टाप कॉप ने निर्धन कूडा बीनने वालों का दुःख दर्द बांटा : पाठ्य सामग्री भी दी

[मेरठ]मेरठ की पोलिस ने अंतिम नागरिक तक सहायता का हाथ पहुँचाने के लिए पहल कर दी है| इस कड़ी में डी आई जी पोलिस के सत्यनारायण ने निर्धन कूडा बच्चों ना केवल पढाई के लिए प्रेरित किया वरन उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की।

एफोर्ट एकेडमी द्वारा कूड़ा बीनने वाले व गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को कई गरीब बच्चों की डीआईजी मेरठ रेंज के. सत्यनारायण से मुलाकात कराई गई | पोलिस अधिकारी ने बच्चों का दु:ख-दर्द बांटा। उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डीआईजी ने सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की। इस दौरान एकेडमी के संचालक एवं फैज-ए-आम कालेज के एनसीसी के कैप्टन डा. आईए खान, मो. आबिद, फिरोज खान, प्रदीप कुमार, मो., शोएब, माजिस सलमानी, मो. रिजवान, हाफिज जफर व मो. इमरान मौजूद रहे। डीआईजी ने एकेडमी के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।