Ad

चंडीगढ़ में हरियाणा के दो कॉलेज स्टूडेंट्स की गोली मार कर हत्या

(चंडीगढ़)चंडीगढ़ में हरियाणा के दो कॉलेज स्टूडेंट्स की गोली मार कर हत्या
चंडीगढ़ में हरियाणा के दो कॉलेज छात्रों की सेक्टर 15 में स्थित उनके किराए के मकान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान अजय और विनीत के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 20 साल थी। अजय एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था जबकि विनीत एक सरकारी कॉलेज में पढ़ता था।
मोहित इस घटना में सुरक्षित बचकर निकल गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को यह मामला पुरानी दुश्मनी का होने का संदेह है
घटनास्थल पंजाब विश्वविद्यालय के नजदीक है और यहां बड़ी संख्या में छात्र किराए पर मकान या कमरा ले कर रहते हैँ।

Punjab State Youth Festival-2019 Postponed

(Chd,Pb)Punjab State Youth Festival-2019 Postponed
“Punjab State Youth Festival-2019” which was announced to be organized by the Department of Sports & Youth Services, Government of Punjab at the campus of Chandigarh University, Gharuan on 23rd – 24th December 2019, has been postponed due to administrative reasons.
This festival would beheld in the last week of January, 2020 and the new dates would be declared later on.

Crime Rate Reduced in UP:Yogi in Assembly

(Lucknow,UP) Crime Rate Reduced in UP:Yogi in Assembly
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday claimed that crimes in the state had seen a “sharp decline” under BJP rule as compared to the previous Samajwadi Party (SP) regime.
Speaking in the state Assembly, Adityanath said, if the crime figures of 2016 and 2019 are compared, then there is a decline of 60.94 per cent in the incidents of dacoity, 46.42 per cent in loot cases and 20.95 per cent in cases of murder.
Likewise, there is a drop of “27.19 per cent in cases of ‘balwa’ (clashes), 100 per cent in cases of road holdup, 46 per cent in kidnapping for ransom while a decrease of 18.59 per cent has been witnessed in cases of rape”, he said.
In 2016, the Samajwadi Party (SP) was in power in Uttar Pradesh and Akhilesh Yadav was the chief minister.
Over the last several days, the opposition including the SP has been attacking the BJP government on issues like Unnao incidents and Bijnore court shootou

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शिक्षक भी सड़कों पर उतरे:नागरिकता

(नयी दिल्ली) जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शिक्षक भी सड़कों पर उतरे
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शिक्षक भी सड़कों पर उतरे उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय के छात्रों को समर्थन देने वाले सभी विश्वविद्यालयों का आभार व्यक्त किया।
करीब 200 शिक्षकों ने अपने हाथों तख्तियां ले रखीं थी जिन पर लिखा था, ‘मैं जामिया के साथ’’, ‘मैं सीएए के विरोध में’। कई अन्य पर संदेश लिखे थे जिनमें समर्थन करने वाले विश्वविद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया था।
मार्च में शामिल शिक्षकों ने भारत का एक बड़ा नक्शा ले रखा था जिस पर देशभर के उन स्थानों को दिखाया गया था, जहां विश्वविद्यालय परिसरों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

CISF Arrested Babar Khan With,Katta,Pistol at Metro

(Noida,UP)CISF Arrested Babar Khan With,Katta,Pistol at Metro
A 19-year-old man was held by the CISF at the Botanical Garden metro station after a country-made pistol was allegedly recovered from his possession,
The accused has been identified as Babar Khan, a native of Ghazipur district in eastern Uttar Pradesh, the Central Industrial Security Force (CISF), which guards the Delhi metro, said.
“Around 8.30 pm on Tuesday during baggage screening at the metro station, CISF personnel detected a country-made pistol (Desi Katta) from the bag of a passenger. The matter was informed to senior officers of CISF and the local police,” the CISF said.

Urdu Writer Mujtaba Hussain to Return Padma Shri

(Hyderabad)Urdu Writer Mujtaba Hussain to Return Padma Shri:
Mujtaba Hussain has decided to return his Padma Shri award, saying he was not happy with the current situation in the country.
He alleged criminal activities were increasing day by day and democracy has come under threat in the country.
Hussain was awarded the Padma Shri, the fourth highest civilian honour in the country, for his contributions to Urdu literature in 2007.
He, however, said he would not hold the BJP responsible for the state of affairs and that standards have declined in politics.
As a citizen, I am not happy in the country…mob lynching is happening, rapes are happening, criminal activities are growing day by day in the country, whoever is doing,”

नागपुरमेयर की कार पर गोलियां बरसाई :बाल बल बचे

(नागपुर) नागपुरमेयर की कार पर हमला :बाल बल बचे
नागपुर के महापौर संदीप जोशी की कार पर वर्धा रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलियां चलाईं। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए।
हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजकर 59 मिनट पर हुआ, जब जोशी अपने परिवार के साथ अपनी शादी की 24वीं सालगिरह का जश्न मना एक रेंस्तरां से लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि जोशी के 30 से अधिक दोस्त उस पार्टी में शामिल हुए थे और वे सब 10-15 वाहन से वापस लौट रहे थे। काफिले में जोशी की कार सबसे पीछे थे। जैसे ही उनकी कार बाहरी रिंग रोड और वर्धा रोड के एक जंक्शन पर पहुंची तब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनके वाहन पर तीन गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
इस महीने की शुरुआत में जोशी को नागपुर नगर निगम की शिकायत पेट्टी में दो पत्र मिले थे, जिसमें शहर से अतिक्रमण हटाने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

BJP Attacks Law&Order In Maha:Nagpur Mayor Attacked

(Nagpur) BJP Attacks Law&Order In Maha:Nagpur Mayor Attacked
BJP leader Sudhir Mungantiwar on Wednesday expressed concern over the attack on Nagpur Mayor Sandip Joshi and said this indicated the Uddhav Thackeray-led government’s failure to maintain law and order in the state.
Joshi had a narrow escape when two motorcycle-borne persons fired at his car on Wardha Road here around 11.59 pm on Tuesday when he was returning after celebrating his wedding anniversary, police said.
Raising concern over the incident in the state Assembly, Mungantiwar said, “It is a serious matter that the first citizen of Nagpur has been attacked in this way. This indicates the Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) government’s failure to maintain law and order in the state.”
The present MVA government has not appointed a full-time Home minister

रविशंकर प्रसाद ने रा ब्रॉडबैंड मिशन लॉन्‍च किया:९.७७ जीबी उपभोग का दावा

(नई दिल्ली)रविशंकर प्रसाद ने जनाक्षाओं को पूरा करने को राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन लॉन्‍च किया
अब देश के सभी गांव 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ेंगे
केन्‍द्रीय संचार, कानून एवं न्‍याय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचन प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र, नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) का शुभारंभ किया। इस मिशन का शुभारंभ संचार, मानव संसाधन विकास तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री, संजय शामराव धोत्रे तथा दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। भारत सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों व राज्‍य सरकारों के अधिकारियों तथा दूरसंचार विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं दूरसंचार उद्योग के अनेक प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन का विजन डिजिटल संचार ढांचे का त्‍वरित विकास, डिजिटल अंतर को समाप्त करना, डिजिटल सशक्तिकरण तथा समावेश पर आधारित है। मिशन का उद्देश्‍य तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती और सार्वभौमिक ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है। मिशन का उद्देश्‍य तीन सिद्धांतों पर आधारित है :- सभी के लिए उपलब्‍धता, गुणवता युक्‍त सेवा तथा किफायती सेवा। मिशन के लक्ष्‍य निम्‍न हैं :-
सभी गांव में 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा।
· ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों समेत पूरे देश में ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्‍धता।
ऑप्‍टिक फाइबर केबल 30 लाख कि.मी. रूट में बिछाया गया। टावर घनत्‍व 2024 तक प्रति एक हजार की आबादी पर 0.42 से बढ़कर 1.0 हो जाएगा।
· मोबाइल और इंटरनेट सेवा की गुणवता बेहतर होगी।
· राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए राइट ऑफ वे (आरओडब्‍ल्‍यू) मॉडल विकसित किया जाएगा। ऑप्टिक फाइबर बिछाने समेत डिजिटल अवसंरचना के विस्‍तार संबंधी नीतियों के लिए यह मॉडल सहायक होगा।
राज्‍य / केन्‍द्र शासित प्रदेश में उपलब्‍ध डिजिटल संचार अवसंरचना और अनुकूल नीति ईको-सिस्‍टम को मापने के लिए ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्‍स (बीआरआई) विकसित किया जाएगा।
· पूरे देश के लिए डिजिटल फाइबर मानचित्र तैयार किया जाएगा। इसमें संचार नेटवर्क व अवसंरचना, आप्टिक फाइबर केबल, टावर आदि को शामिल किया जाएगा।
हितधारकों द्वारा 100 बिलियन डॉलर (सात लाख करोड़ रूपये) का निवेश। इसमें यूनिवर्सल सर्विस आब्‍लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का 70,000 करोड़ रूपये का निवेश शामिल।
· डिजिटल अवसंरचना और सेवाओं के निर्माण तथा विस्‍तार को गति प्रदान करने के लिए नीतिगत और नियामक संबंधी नियमों में बदलाव करना।
मिशन में निवेश के लिए संबंधित मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों तथा वित्‍त मंत्रालय समेत सभी हितधारकों के साथ कार्य करना।

6 Arrested For Violence In Seelampur :CAA

(New Delhi)6 Arrested For Violence In Seelampur :CAA
The Delhi Police has arrested six people in connection with the violence that ensued in Seelampur following protests over the Citizenship Amendment Act.Two Bikes Of Traffic Police Were Also Torched And Policemen Were Injured
Two FIRs were registered in connection with the case on Tuesday and six people were arrested on Wednesday,