Ad

आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेरा

(नयी दिल्ली) आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेर कर शैली ओबेरॉय को मेयर बनाया निकाय चुनाव के करीब ढाई महीने बाद
 बुधवार को दिल्ली को मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की
 उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने बहुप्रतीक्षित चुनाव में बुधवार को भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने नतीजों को दिल्लीवासियों की जीत करार दिया और भाजपा पर निशाना
 साधते हुए कहा कि "गुंडे" हार गए। जीत का अंतर 34 मतों का था। मेयर चुनाव में अंकगणित आप के पक्ष में था, जिसे कुल 274 मतों में से भाजपा के 113 मतों के मुकाबले 150 मत मिले थे। निर्दलीय पार्षदों के दो मत पड़े।