Ad

मेरठ छावनी में कारगिल के 92 शहीदों के नाम के शिलापट लगाए

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

मेरठ में २६ जुलाई [शुक्रवार] को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सब एरिया कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 92 शहीदों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया इस अवसर पर शहीदों के परिजन और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए |जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजन भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने किया ।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए


महासचिव पूर्व मेजर राजपाल सिंह+ अध्यक्ष पूर्व मेजर पद्म सिंह वर्मा+ संरक्षक मेजर जनरल कर्ण सिंह सोलंकी+ रनबीर सिंह+ कर्नल ओकार सिंह+ आदि ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।