Ad

Tag: Ashok Gahloth

गहलोत का गुर्जर रिजर्वेशन कार्ड :राज न्यायिक सेवा में एमबीसी को 5%आरक्षण के लिए नियमों में संशोधन को कैबिनेट से मंजूरी

(जयपुर) गहलोत का रिजर्वेशन कार्ड :राज न्यायिक सेवा में एमबीसी को 5%आरक्षण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर गुर्जरों सहित अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान न्यायिक सेवा में एक प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राजस्थान न्यायिक सेवा नियम, 2010 में संशोधन को राज्य कैबिनेट के माध्यम से मंजूरी मिल गई है।
अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को इस संशोधन के जरिए राजस्थान न्यायिक सेवा में एक प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लम्बे समय से न्यायिक सेवा नियमों में संशोधन की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें राज्य न्यायिक सेवा में एक प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत आरक्षण मिल सके।
श्री गहलोत की इस पहल से गुर्जर, रायका-रैबारी, गाडिया-लुहार, बंजारा, गडरिया आदि अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान न्यायिक सेवा में नियुक्ति के अधिक अवसर मिलना संभव होगा।

नरेंदर मोदी ने राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताया

नरेंदर मोदी ने आज कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताते हुए भाजपा को विजयी बनाने की अपील की | मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी]+न्यायालय+मानवाधिकार आयोग+अल्पसंख्यक आयोग+और यहाँ तक कि राज्य के गवर्नर भी राज्य में गहलौत की सरकार पर भरोसा नहीं करते| मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर कांग्रेस को सरकार चलाना नहीं आता है तो उसे सरकार चलाना छोड़ देना चाहिए।ऐसे में ऐसे अविश्वसनीय सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए |
भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने चुनाव घोषित होने के बाद पहली जन सभा में कहा कि देशभर में भाजपा की लहर चल रही है। बीजेपी सत्ता में आने पर कांग्रेस की सहयोगी सीबीआई की पोल खोलेगी और इसमें मात्र छह महीने का समय बचा है, अर्थार्त उसके बाद केंद्र की कांग्रेस सरकार का समापन हो जाएगा।मोदी ने कहा कि गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य कई मामलों में अभिन्न हैंऔर दोनों में काफी सारी समानताएं हैं। जनजातीय समाज की देशभक्ति जगजाहिर है। उनकी देशभक्ति से वह आज भी प्रेरणा लेते हैं।
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी देशभर के लोगों के धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं। वोह जो कहते हैं वोह किसी कि समझ में नहीं आता | उदयपुर की रैली में राहुल गांधी ने क्या कहा, वह किसी को समझ में नहीं आया।राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 25 से अधिक दंगे और 80 से अधिक झड़पें हुई हैँ। इसके बावजूद शहजादे देशवासियों को धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
मोदी ने महंगाई के लिए भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया। उन्होंने सामान के नाम पड़ते हुए तुलनात्मक आंकड़े पेश किये उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
राज्य में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि हाल के दिनों में गहलौत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के दुष्कर्म के मामलों में फंसने पर मोदी ने कहा कि आज की तारीख में राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। यहाँ तक कि राज्य के मंत्री ही उनकी इज्जत लूटने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और विधायक गुलाब आदि भी उपस्थित थे |