[गोवा,पणजी ]मोदी ने नोटबंदी के खिलाफ नोटंकी करने वालों पर करारा प्रहार किया|भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गोआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा के जो लोग कलतक २ जी +कोयला घोटाला के जरिये करोड़ों अरबों रुपये डकार गए वोह आज रु ४००० बदलने के लिए बैंकों की लाईनों में खड़े है |बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बैंक की लाइन में लग कर बैंकिंग की थी औरइस व्यवस्था को आम आदमी के विरुद्ध बताया कर कांग्रेसजनों को पैसा nikalavane के लिए आम आदमी की मदद के लिए आह्वाहन किया था |कांग्रेस के इसी कदम पर पी एम् मोदी ने यह टिपण्णी की
Recent Comments