Ad

Tag: FodderScam

रावत और वीरभद्र के पश्चात लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए

[रांची,बिहार]बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए|एक माह में लालूप्रसाद तीसरे नेता हैं जिन्होंने सी बी आई की अदालत में हाजरी भरी है |
उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत और हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी तारीख भुगत चुके हैं|
चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज शिव पाल सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए |पूर्व मुख्य मंत्री पर १९९० में दुमका ट्रेज़री से धोखाधड़ी से ३.३१ करोड़ रुपये निकालने का आरोप है|इनके साथ पूर्व सांसद जगदीश शर्मा + आर के राणा भी थे|इस केस में ४७ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है |इनमे से १५ अभियुक्तों का देहांत हो चूका है|एक अभियुक्त को माफ़ी मिल चुकी है जबकि दो अन्य अप्प्रोवर बन चुके हैं
सितम्बर २०१३ में लालू बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल रांची में ढाई महीने की सजा काट चुके हैं |जिसके फलस्वरूप उनकी लोक सभा की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है |इसके अलावा उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप है जबकि हिमांचल के मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का केस है|इन दोनों ने भी सी बी आई की अदालतों में पेशी भरी है |

नितीश सरकार ने पशुपालन निदेशालय की गुम हुई फाइलों को चिकित्सकों से सम्बंधित फाईले बताया

[पटना,बिहार]नितीश सरकार ने पशुपालन निदेशालय की गुम हुई फाइलों को चिकित्सकों से सम्बंधित फाईले बताते हुए कहा के गुम हुई फाइलें चारा घोटाले से सम्बंधित नहीं थी |निदेशालय के निदेशक राधे श्याम शाह ने यह जानकारी दी है |गौरतलब हे के निदेशालय की ५०० फाइलें गुम हुई है जिसकी एफ आई आर आज दर्ज कराइ गए|जिसके कारन आजसरकार की किरकिरी हुई