Ad

Tag: VirbhadraSinghCMOfHP

रावत और वीरभद्र के पश्चात लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए

[रांची,बिहार]बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए|एक माह में लालूप्रसाद तीसरे नेता हैं जिन्होंने सी बी आई की अदालत में हाजरी भरी है |
उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत और हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी तारीख भुगत चुके हैं|
चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज शिव पाल सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए |पूर्व मुख्य मंत्री पर १९९० में दुमका ट्रेज़री से धोखाधड़ी से ३.३१ करोड़ रुपये निकालने का आरोप है|इनके साथ पूर्व सांसद जगदीश शर्मा + आर के राणा भी थे|इस केस में ४७ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है |इनमे से १५ अभियुक्तों का देहांत हो चूका है|एक अभियुक्त को माफ़ी मिल चुकी है जबकि दो अन्य अप्प्रोवर बन चुके हैं
सितम्बर २०१३ में लालू बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल रांची में ढाई महीने की सजा काट चुके हैं |जिसके फलस्वरूप उनकी लोक सभा की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है |इसके अलावा उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप है जबकि हिमांचल के मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का केस है|इन दोनों ने भी सी बी आई की अदालतों में पेशी भरी है |

हिमांचल प्रदेश के कुल्लू में ऐतिहासिक रघुनाथजी मंदिर से पुरातात्विक महत्व की मूर्तियां चोरी:सदन में हंगामा

हिमांचल प्रदेश में कुल्लू के सुल्तान पर रूपी पैलेस ऐतिहासिक रघुनाथ जी मंदिर से करोड़ों रुपयों की विश्व प्रसिद्द धार्मिक मूर्तियां चोरी पर विधानसभा सत्र के दौरान वपक्ष ने जम कर हंगामा किया । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पुलिस को इस मामले त्वरित कार्रवाई करने और अलर्ट जारी करने के लिए निर्देश दिए जाने की जानकारी दी ।
आज मंगलवार को विधानसभा में प्रथम सत्र में अधिकतर समय तक मूर्ती चोरी का मामला ही छाया रहा।
गौरतलब है कि ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर से बीते देर रात “सोमवार” चोर श्रीराम+हनुमान+भगवान नृसिंह+गणेश की स्वर्ण और अष्टधातु की मूर्तिया चुरा ले गए। यह मूर्तिया16वीं सदी की बताई गई हैं \और विश्व प्रसिद्द दशहरे के त्यौहार से जुडी है | इसीलिए ये मूर्तियां पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं में शामिल हैं|
चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पूर्व मंदिर में इसी साल जनवरी में भी चोरी हुई थी। इस समय चोर मंदिर की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे थे जबकि अब छत के रास्ते चोरी की गई है | जनवरी में सोने-चादी के आभूषण और चादी व अष्टधातु के बर्तन चुराए गए थे लेकिन मूर्तियों तक पहुँच नहीं बना पाये अबमूर्तियों को भी चुरा लिया गया है इसीलिए विपक्ष द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है |