Ad

Tag: FreeBusTransportServiceFor15AgustInDelhi

दिल्ली वासियों के लिए १५ अगस्त को फ्री बस सेवा:कहीं मेरठ वाला हाल ना हो जाये

[नई दिल्ली]दिल्ली वासियों के लिए के अच्छी खबर आई है |यह खबर १५ अगस्त के लिए ही है |दिल्ली परिवहन निगम [ DTC ]ने १५ अगस्त के लिए निशुल्क बस ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैय्या कराने का एलान किया है|
स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के दिन राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दिल्ली परिवहन निगम :डीटीसी की बसों में दिल्ली वासी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यूं पी में भी रक्षा बंधन १० अगस्त के लिए पर्याप्त बस सर्विस का दवा किया गया था लेकिन बसों की संख्या अपर्याप्त होने के फलस्वरूप बसों में सवार होने वालों में मारामारी होती रही| इसीलिए डी टी सी को इससे बचने के लिए बसों के साथ सवारियों के लिए भी उचित व्यवस्था करनी होगी
इसके साथ ही पहली बार ऐतिहासिक लाल किले पर आम जनता के लिए करीब 10,000 सीटें उपलब्ध होंगी यहाँ लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम पहले संबोधन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त होगा भाषा के अनुसार आम जनता दर्शक दीर्घा में लाल किले के दाहिने हिस्से में बैठेगी। उनकी बगल में करीब उतनी ही संख्या में तिरंगे के रंगों में सजे स्कूली बच्चे होंगे।
फोटो कैप्शन
एन सी आर के मेरठ में रक्षा बंधन १० अगस्त के दिन ट्रांसपोर्ट मिसमैनेजमेंट | बसों में सवार होने के लिए मारामारी