झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
अकाली चीयर लीडर
औए झल्लेया ये कैप्टेन सरकार क्या तुगलकी काम करवाने पर तुली हुई है
देख तो हसाड़े हसदे वसदे लुधियाना के नहरों को पाट कर+सरकारी स्कूल का रास्ता कब्ज़ा कर शॉपिंग माल बनवाया जा रहा है और अपने लोगों के वारे न्यारे करवाए जा रहे हैं|औए भ्र्ष्टाचार से लिप्त सरकार का भ्र्ष्टाचार से मुक्त का नारा लुधियाना के नगर निगम में तो महज जुमला ही साबित हो रहा है|
झल्ला
भा जी ! वाकई बुजुर्गों का कहना है के कभी यहाँ से जीवन दायनी मॉडल टाउन ८२ फु टी माईनर नहर निकला करती थी लेकिन नहरों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के बजाय ये नई सरकार शायद लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐसे ही हथकंडे अपनाएगी |
Recent Comments